<p style="text-align: justify;"><strong>Mega Launching Of Brahmastra:</strong> रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में छाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म की रिलीज के दिन जैसे जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे वैसे कलाकारों और मेकर्स ने मार्केट में बज बनाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में निर्माताओं की तरफ से 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. अब फिल्म के स्क्रीन काउंट को लेकर भी खबर सामने आ रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) इस साल की सबसे बड़ी रिलीज बताई जा रही है. फिल्म की टीम जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुटी है. फिल्म के लिए न सिर्फ जमकर मेहनत की गई है बल्कि इसे बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया गया है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी. ऐसे में फिल्म का ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के बीच पहुंचना जरूरी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतने स्क्रीन्स पर रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म दुनियाभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. सिर्फ इंडिया की बात करें तो 'ब्रह्मास्त्र' के 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने की रिपोर्ट्स हैं और विदेशों में 3000 स्क्रीन्स पर. इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अगर खबर सच हुई तो यह फिल्म हिंदी भाषा की सबसे बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली पहली मूवी कही जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म की कहानी</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ब्रह्मास्त्र भारतीय पुराणों में छिपी अद्भुत अलौकिक शक्तियों को पेश करती एक मॉडर्न वर्ल्ड की कहानी है. फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी, मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म आने वाले 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/bwAeZzi Advani और Kartik Aaryan ने शुरू की SatyaPrem Ki Katha की शूटिंग, एक दूजे में खोए दिखे दोनों</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/59sHxUR को मिल सकती है बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग, जानिए क्या है Advance Booking का स्टेटस</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/I1TzgeY
comment 0 Comments
more_vert