MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली ने साउथ से चलाया 'Brahmastra', तारीफ में कही ये बड़ी बातें

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Brahmastra Promotion:</strong> साउथ सिनेमा (South Cinema) इन दिनों किस कदर हावी है ये बात किसी से छिपी नहीं है. इन दिनों साउथ की फिल्में (Films) खूब चल रही हैं और साउथ के सितारे कहर ढा रहे हैं. ऐसे में जब किसी बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म का सबसे बड़ा प्रमोशनल इवेंट साउथ में हो और उसमें साउथ के दिग्गज (South Stars) शामिल हों तो क्या उस फिल्म को फायदा होगा?&nbsp; ये बात तो रिलीज के बाद पता चलेगी, लेकिन इस ग्रैंड इवेंट में साउथ और बॉलीवुड का गजब का संगम देखने को मिला.</p> <p style="text-align: justify;">रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्री रिलीज इवेंट हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में होना था, लेकिन ये इवेंट रद्द हो गया क्योंकि पुलिस ने मंज़ूरी रद्द कर दी. इस इवेंट में जूनियर एनटीआर को भी शामिल होना था और उनके फैंस भारी तादाद में पहुंच गए. जितनी पुलिस प्रशासन की जरूरत थी वो गणपति पूजा की वजह से मुहैया नहीं हो सकी. लेकिन इस इवेंट के कैंसल होने के बाद एक और इवेंट किया गया. उसमें देखा गया कि किस तरह से साउथ से अब एक बॉलीवुड फिल्म को पिच किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">दिग्गज फिल्ममेकर एस एस राजमौली ने इस इवेंट को होस्ट किया और ब्रह्मास्त्र को एक तरह से साउथ से पेश किया. इवेंट में जूनियर एनटीआर की मौजूदगी सबसे खास रही. एनटीआर ने आते ही मीडिया और फैंस से इवेंट रद्द होने के लिए माफी मांगी और कहा कि एक्टर के तौर पर रणबीर कपूर उन्हें प्रेरित करते हैं. एनटीआर ने फिल्म की खूब तारीफ की और कहा कि उन्हें खुशी है कि वो इस फिल्म से जुड़े.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/bYQN3PC" /></p> <p style="text-align: justify;">आलिया भट्ट वहां जो ड्रेस पहनकर आईं उसके पीछे लिखा था baby on board. उन्होंने पीछे मुड़कर अपनी ड्रेस दिखाई और कहा कि वो ज्यादा बात नहीं करेंगी लेकिन गाना जरूर गाएंगी. आलिया भट्ट ने तेलुगू और हिंदी में केसरिया गाना बहुत खूबसूरती के साथ गाया. इस मौके पर रणबीर ने भी तेलुगू बोली और उनकी पत्नी आलिया भट्ट उनकी टांग भी खींची. दोनों ने महज तीन दिनों में तेलगु सीखी.</p> <p style="text-align: justify;">इस खास मौके पर नागार्जुन भी मौजूद थे, जो ब्रह्रमास्त्र का हिस्सा भी हैं. नागार्जुन ने कहा कि उन्हें इस फिल्म पर काम करने में काफी मजा आया. इसके साथ नागार्जुन ने ये भी कहा कि रणबीर और आलिया का होने वाला बच्चा उन दोनों से भी बड़ा स्टार बनेगा. इवेंट में मौनी रॉय ने भी हिस्सा लिया.</p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ इस इवेंट की सबसे खास बात यही रही कि इसमें एस एस राजामौली और जूनियर एनटीआर मौजूद थे. साउथ के दिग्गजों के जरिए इस फिल्म को प्रमोट करने की कोशिश की गई. इस पर करण जौहर ने कहा कि राजामौली देश के सबसे बड़े फिल्ममेकर हैं. साफ है कि बॉलीवुड ने साउथ से ब्रह्मास्त्र चलाया है और एनटीआर और राजमौली के स्टारडम को भुनाने की कोशिश की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">इन दिनों बॉलीवुड को लेकर माहौल वैसे भी बहुत खराब है. किसी न किसी बात को लेकर बॉलीवुड की हर फिल्म के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड चलाया जा रहा है. ऐसे में ये जरूरी है कि फिल्मों के लिए एक पॉजिटिव माहौल बनाया जाए ताकि लोग थिएटर में आ सके. ये ऐसी ही एक कोशिश रही और ये कोशिश कहीं ना कहीं कामयाब होती भी दिख रही है.</p> <p style="text-align: justify;">इस इवेंट के बाद राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने ट्वीट किया कि राजामौली और एनटीआर का ब्रह्मास्त्र वाला इवेंट देखकर लगता है कि तेलुगू नया हिंदी है(TELUGU is the new HINDI. बाकी का फैसला 9 सितंबर को होगा जब ब्रह्मास्त्र सिनेमा हॉल में रिलीज होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Throwback: आलिया भट्ट ने कभी नहीं देखा अपनी शादी का सपना, जानें क्या है एक्ट्रेस की ख्वाहिश?" href="https://ift.tt/zUANgGL" target="_blank" rel="noopener">Throwback: आलिया भट्ट ने कभी नहीं देखा अपनी शादी का सपना, जानें क्या है एक्ट्रेस की ख्वाहिश?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Zeishan Quadri ने खुद पर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, शालिनी चौधरी पर लगाया अपहरण करने का आरोप" href="https://ift.tt/1Zd67Qb" target="_blank" rel="noopener">Zeishan Quadri ने खुद पर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, शालिनी चौधरी पर लगाया अपहरण करने का आरोप</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PT9h6H4