MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Brahmastra Promotion: साउथ के सुपरस्‍टार नागार्जुन ने दिया ऐसा आशीर्वाद, शरमा गए रणबीर और आलिया

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Nagarjuna Blesssed Alia Ranbir: </strong>रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्&zwj;म &lsquo;ब्रह्मास्त्र' फाइनली नौ सितंबर को रिलीज हो रही है. समय नजदीक आता देख फिल्&zwj;म का प्रमोशन और तेज कर दिया गया है. शुक्रवार रात हैदराबाद में आयोजित इवेंट भी काफी शानदार रहा.</p> <p style="text-align: justify;">फिल्&zwj;म में काम कर रहे कलाकारों के साथ-साथ नागार्जुन, जूनियर एनटीआर जैसे साउथ के सुपरस्&zwj;टार भी मंच से &lsquo;ब्रह्मास्त्र' की तारीफों के पुल बांधते दिखे. इन सबके बीच, नागार्जुन ने रणबीर और आलिया के पैरेंट्स बनने को लेकर कुछ ऐसा कहा कि वे दोनों शरमा गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रणबीर-आलिया की जमकर की तारीफ&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">इवेंट के दौरान नागार्जुन ने सबसे पहले रणबीर और आलिया की एक्&zwj;टर्स के तौर पर जमकर तारीफ की. नागार्जुन ने कहा कि उन्&zwj;होंने रणबीर और आ&zwj;लिया को बचपन से देखा है. वे उम्र की सीमाएं पार कर दोस्&zwj;त बने. दोनों इस समय देश की शानदार प्रतिभाएं हैं. ये भी बढ़िया है कि दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित हुए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पैरेंट्स बनने को लेकर दिया ये आशीर्वाद&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं नागार्जुन ने पैरेंट्स बनने जा रहे रणबीर आलिया को आशीर्वाद में उन्&zwj;हें एक प्&zwj;यारा सा संदेश भी दिया. उन्&zwj;होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आपका एक सुंदर बच्&zwj;चा हो. साथ ही यह भी कहा कि उनका बच्&zwj;चा दोनों की तुलना में कहीं ज्&zwj;यादा नाम कमाएगा. नागार्जुन की इन बातों पर रणबीर और आलिया शरमा गए. वहां मौजूद सभी लोगों को नागार्जुन का आशीर्वाद देने का अंदाज बहुत पसंद आया. रणबीर और आलिया ने भी उनका शुक्रिया अदा किया.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3JbeHE7" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिंक में बेबी बंप फ्लॉन्&zwj;ट करतीं दिखीं आलिया&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">इवेंट में नागार्जुन, जूनियर एनटीआर के साथ &lsquo;ब्रह्मास्त्र' की पूरी टीम मौजूद थी. इवेंट से आलिया का लुक भी काफी चर्चा में है. पिंक कलर के आउटफिट में उनकी चेहरे की चमक देखते बन रही थी.</p> <p style="text-align: justify;">उनके आउटफिट पर पीछे &lsquo;बेबी ऑन बोर्ड&rsquo; भी लिखा था. प्रेग्&zwj;नेंसी में भी अपने कमिट्मेंट्स पूरे करने को लेकर आलिया की हर कोई तारीफ कर रहा है और उनके बेबी का सभी को इंतजार है. फिलहाल तो नौ सितंबर को रिलीज हो रही &lsquo;ब्रह्मास्त्र' का आनंद उठाया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong>&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a title="सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में EOW ने Nora Fatehi से की पूछताछ, 6 घटों तक हुए सवाल-जवाब" href="https://ift.tt/dr24XO7" target=""><strong>सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में EOW ने Nora Fatehi से की पूछताछ, 6 घटों तक हुए सवाल-जवाब</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="3 साल बाद विलेन बन TV पर वापसी कर रहीं ये एक्ट्रेस, हीरो-हीरोइन की जिंदगी में घोलेंगी जहर!" href="https://ift.tt/EwTAL4J" target=""><strong>3 साल बाद विलेन बन TV पर वापसी कर रहीं ये एक्ट्रेस, हीरो-हीरोइन की जिंदगी में घोलेंगी जहर!</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PT9h6H4