MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Brahmastra प्रमोशन के दौरान Nagarjuna के पैर छूते दिखे Karan Johar, कहा- हम एक ही इंडस्ट्री का हैं हिस्सा

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Brahmastra:</strong> 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से पहले, फिल्म की स्टारकास्ट आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, फिल्म के निर्माता करण जौहर और अपूर्व मेहता के साथ हैदराबाद में नजर आए. इस दौरान सह-कलाकार मौनी रॉय और नागार्जुन ब्रह्मास्त्र को प्रमोट करते नजर आए. इस दौरान इस इवेंट में उनके साथ एसएस राजामौली और जूनियर एनटीआर समेत कुछ खास मेहमान शामिल हुए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दबाव में ज्यादा अच्छा काम करते हैं</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस कार्यक्रम में, जूनियर एनटीआर और केजेओ ने एक उद्योग के रूप में बेहतर फिल्में बनाने और उस तूफान का मुकाबला करने के बारे में बात की जो वर्तमान में प्रमुख रिलीज को प्रभावित कर रहा है.&nbsp;दर्शकों को संबोधित करते हुए, जूनियर एनटीआर ने बताया कि कैसे भारतीय सिनेमा वैश्विक सिनेमा के जबरदस्त दबाव में है और लोग चाहते हैं कि "हम जो दे रहे हैं उससे कहीं ज्यादा कुछ दें." उन्होंने कहा, "मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो मानता है कि जब हम दबाव में होते हैं तो हम बेहतर प्रदर्शन करते हैं. तो, दबाव अच्छा है. मुझे लगता है कि उद्योग को कुल मिलाकर इस चुनौती को स्वीकार करना होगा और अपने दर्शकों के लिए अच्छी, बेहतर फिल्में बनानी होंगी."</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Zeishan Quadri ने खुद पर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, शालिनी चौधरी पर लगाया अपहरण करने का आरोप" href="https://ift.tt/1Zd67Qb" target="">Zeishan Quadri ने खुद पर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, शालिनी चौधरी पर लगाया अपहरण करने का आरोप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि हर कोई समझता है कि मैं यहां किसी को नीचे नहीं रख रहा हूं. आइए इस चुनौती को स्वीकार करें और अपने दर्शकों के लिए बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए आगे आएं." उन्होंने प्रार्थना करते हुए निष्कर्ष निकाला कि ब्रह्मास्त्र "वास्तव में भारतीय सिनेमा के ब्रह्मास्त्र के रूप में सामने आता है".</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बस एक फिल्म इंडस्ट्री है</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस कार्यक्रम में, फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी 'बॉलीवुड' और 'टॉलीवुड' जैसे शीर्षकों को जाने देने की आवश्यकता के बारे में बात की, और 'भारतीय सिनेमा' शब्द के इस्तेमाल का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "हम अपने छोटे से तरीके से (अपनी फिल्म के साथ देश के कोने-कोने तक) पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. जैसे एसएस राजामौली सर ने कहा, यह भारतीय सिनेमा है. चलो इसे और कुछ नहीं कहते हैं."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, "हम इसे नाम देते रहते हैं... बॉलीवुड, टॉलीवुड. हम इस बहस में नहीं. हम गर्व से भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं. अब हर फिल्म भारतीय सिनेमा की होगी.'' इस दौरान करण ने नागार्जुन के पैर छुए और ब्रह्मास्त्र को अपना "समय और जुनून" देने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने आगे कहा, "जब मैं बड़े दिल की बात करता हूं, तो मैं नाग सर (नागार्जुन) के अलावा और किसी की बात नहीं करता." उन्होंने यह भी साझा किया कि कैसे ब्रह्मास्त्र के सेट पर नागार्जुन "पसंदीदा व्यक्ति" थे. उन्होंने कहा, "मेरे पिता नाग सर के प्रिय मित्र थे, और मुझे लगता है कि प्रेम की विरासत जारी है." अयान मुखर्जी द्वारा अभिनीत 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/rgKV9xj Kapoor की Rockstar है Jr NTR की फेवरेट फिल्म, कहा- 'उनकी एक्टिंग देखकर होता हूं इंस्पायर...'</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PT9h6H4