
<p style="text-align: justify;"><strong>Brahmastra Box Office Collection:</strong> हिंदी सिनेमा की मोस्ट अवेडेट फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) धमाकेदार तरीके से बॉक्स ऑफिस पर प्रवेश कर चुकी है. ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 37 करोड़ की कमाई करने वाली ब्रह्मास्त्र ने हर तरफ सनसनी मचा दी है. अब ऐसे में ये चर्चा भी तेज हो गई है कि दूसरे दिन बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ब्रह्मास्त्र कितने करोड़ की कमाई कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट्स की ओर से अनुमान ये लगाया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र इस साल की पहली बॉलीवुड फिल्म बन सकती है, जो बॉक्स ऑफिस वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दूसरे दिन भी कायम रहेगा ब्रह्मास्त्र का जलवा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉक्स ऑफिस पर लंबे अरसे बाद किसी बॉलीवुड फिल्म ने अगर बंपर ओपनिंग ली है तो वह सिर्फ ब्रह्मास्त्र है. दरअसल कोरोना काल के बाद कोई भी हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर सकी थी, लेकिन ब्रह्मास्त्र ने रिलीज के पहले दिन ही ये रिकॉर्ड बना दिया है. ऐसे में अब हर तरफ ये चर्चा तेज हो गई है कि रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर सकती है. दरअसल हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में सुमित ने ब्रह्मास्त्र के सेकेंड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का प्रीडिक्शन दिया है. जिसके तहक सुमित कडेल ने बताया है कि- ब्रह्मास्त्र की दूसरे दिन यानी शनिवार की एडवांस टिकट की बुकिंग धमाकेदार रही है. जिसके तहत ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म शनिवार को रिलीज के दूसरे दिन 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/Brahmastra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Brahmastra</a> Saturday advance booking is SOLID, almost equivalent to its day-1 Pre- sale.. If spot booking matches the opening day trend then another ₹ 30 cr + day on cards. ₹ 100 cr Weekend is certain. BOLLYWOOD IS BACK & HOW !! <a href="
https://t.co/svhzBVMH9U">
pic.twitter.com/svhzBVMH9U</a></p> — Sumit Kadel (@SumitkadeI) <a href="
https://twitter.com/SumitkadeI/status/1568301196343152640?ref_src=twsrc%5Etfw">September 9, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है ब्रह्मास्त्र</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही सुमित ने ये भी जानकारी दी है कि हो सकता है कि ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) अपने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार कर ले. जिस तरीके से ओपनिंग डे पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इस फिल्म ने कलेक्शन किया है. उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड ने गजब की वापसी की है.</p> <p><strong><a title="VIDEO: शहनाज गिल के इस गाने ने एक बार फिर ताजा कर दीं सिद्धार्थ शुक्ला की यादें, वीडियो देख फैंस हुए भावुक" href="
https://ift.tt/Drq2oXh" target="">VIDEO: शहनाज गिल के इस गाने ने एक बार फिर ताजा कर दीं सिद्धार्थ शुक्ला की यादें, वीडियो देख फैंस हुए भावुक</a></strong></p> <p><strong><a title="Entertainment News Live: 'ब्रह्मास्त्र' ने ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई, ऋतिक रोशन फैन पर हुए गुस्सा" href="
https://ift.tt/mMyN59h" target="">Entertainment News Live: 'ब्रह्मास्त्र' ने ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई, ऋतिक रोशन फैन पर हुए गुस्सा</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/uHI0Bnr
comment 0 Comments
more_vert