<p style="text-align: justify;"><strong>Amitabh Bachchan Explained:</strong> जया बच्चन को फिल्मी दुनिया (Films World) में अमिताभ बच्चन से पहले सफलता मिल गई थी. जया बच्चन को उनके संजीदा अभिनय (Acting) के लिए पहचाना जाता है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. बेहद शांत स्वभाव की मानी जाने वाली इस मशहूर अभिनेत्री ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए सुपरस्टार राजेश खन्ना को भी नहीं बख्शा था. जानिए क्या था पूरा मामला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजेश खन्ना को क्यों लगाई थी फटकार?</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये बात उस वक्त की है जब जया बच्चन फिल्म बावर्ची में राजेश खन्ना के साथ काम कर रही थीं. फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन अक्सर जया से मिलने के लिए आया करते थे. हालांकी राजेश खन्ना को उनका आना बिल्कुल पसंद नहीं था. वो अक्सर जया बच्चन से अमिताभ के बारे में कहते थे कि इसके साथ क्यों वक्त बरबाद कर रही हो.</p> <p style="text-align: justify;">जया बच्चन राजेश खन्ना की बात पर हमेशा चुप रहती थीं, लेकिन एक दिन जब सेट पर अमिताभ आए तो काका उन पर बरस पड़े, जिससे जया समेत अमिताभ भी दंग रह गए. इसके बाद जया बच्चन ने राजेश खन्ना से कह दिया कि जिसे वो बिल्कुल मामूली समझ रहे हैं वही एक दिन इस फिल्म इंडस्ट्री पर राज करेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सच हुआ जया बच्चन का कहना</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के करियर ने उड़ान भरी तो फैंस एंग्री यंग मैन के सामने सुपरस्टार (Superstar) को भूल गए. जया बच्चन (Jaya Bachchan) की कही हुई बात बिल्कुल सच साबित हुई.</p> <p style="text-align: justify;">अमिताभ और जया बच्चन आज भी एक दूसरे के साथ हैं. उनका शुमार फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की सबसे बेहतरीन और कामयाब जोड़ियों में किया जाता है. बता दें कि जया बच्चन अब राजनीति (Politics) में सक्रिय हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्‍या Akshay Kumar ने 'कठपुतली' में Bhuvan Bam का ये डायलॉग किया है कॉपी? नेटिजंस ने किया दावा" href="
https://ift.tt/b0u7Tmo" target="_blank" rel="noopener">क्‍या Akshay Kumar ने 'कठपुतली' में Bhuvan Bam का ये डायलॉग किया है कॉपी? नेटिजंस ने किया दावा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="सोशल मीडिया पर Sophie Choudry को आते हैं ऐसे-ऐसे DM, कहा- मुझे पता है लोग देखना चाहते हैं..." href="
https://ift.tt/2CJyWAM" target="_blank" rel="noopener">सोशल मीडिया पर Sophie Choudry को आते हैं ऐसे-ऐसे DM, कहा- मुझे पता है लोग देखना चाहते हैं...</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/I1TzgeY
comment 0 Comments
more_vert