भगवंत मान को जर्मनी में प्लेन से उतारा गया या नहीं? नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिया ये जवाब
<p style="text-align: justify;"><strong>CM Mann Deplaned From Lufthansa Aircraft:</strong> पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 11 से 18 सितंबर तक जर्मनी के दौरे पर थे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि नशे में धुत होने के कारण सीएम मान (CM Bhagwant Mann) को फ्रेंकफर्ट में लुफ्थांसा के विमान से उतार दिया गया था, जो कि दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था. मान पर आरोप लगा कि उनके नशे में होने की वजह से फ्लाइट को उड़ान भरने में देरी हो गई थी. इस मामले में अब भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री का बयान सामने आया है.</p> <p style="text-align: justify;">पंजाब के मुख्यमंत्री को लुफ्थांसा विमान से उतारे जाने के आरोपों की जांच की मांग पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "वह अंतरराष्ट्रीय धरती थी. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम तथ्यों की पुष्टि करें. लुफ्थांसा को डेटा देना चाहिए. मैं निश्चित रूप से मुझे भेजे गए अनुरोध के आधार पर इस पर गौर करूंगा."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">On request demanding inquiry into allegations about Punjab CM being deplaned from a Lufthansa aircraft,Civil Aviation Min says,"This was int'l soil. We'll have to make sure we verify facts. Up to Lufthansa to provide data. I'll certainly,based on request sent to me, look into it" <a href="https://t.co/CPNuif41gL">pic.twitter.com/CPNuif41gL</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1572125361059790850?ref_src=twsrc%5Etfw">September 20, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आखिर क्या है पूरा मामला?</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आरोप लग रहा है कि उनके शराब के नशे में धुत होने के कारण जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा (Lufthansa Airlines) की फ्लाइट में देरी हुई. शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने भी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मान पर यह आरोप लगाया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'दुनियभार के पंजाबियों को शर्मिंदा किया है'</strong></p> <p style="text-align: justify;">सुखबीर बादल ने मान पर दुनियाभर के पंजाबियों को शर्मिंदा करने तक का आरोप लगाया. सुखबीर बादल ने ट्वीट में लिखा, ''सह-यात्रियों के हवाले से परेशान करने वाली मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लुफ्थांसा की फ्लाइट से इसलिए उतारा गया क्योंकि उन्होंने इतनी शराब पी रखी थी कि चल भी नहीं पा रहे थे और उड़ान में चार घंटे की देरी हुई. वह आप के राष्ट्रीय अधिवेशन में नहीं जा पाए. इन खबरों ने शर्मसार किया है और दुनियाभर के पंजाबियों को शर्मिंदा किया है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>AAP ने क्या कहा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/vScaUFN" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> के कार्यालय का कहना है कि अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने दिल्ली लौटने में देरी की. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने विपक्ष पर "दुष्प्रचार फैलाने" के लिए पलटवार किया है. आप प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने इसे विपक्षी दलों का प्रोपगेंडा करार दिया है और सुखबीर बादल और कांग्रेस से 'असत्यापित' आरोप लगाने के लिए माफी मांगने की मांग की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a title="महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में किसने मारी बाजी? बीजेपी-एकनाथ शिंदे गुट के साथ-साथ MVA ने भी किया जीत का दावा" href="https://ift.tt/m1NnaQj" target="null"><strong>महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में किसने मारी बाजी? बीजेपी-</strong></a><strong><a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/HxMXZK3" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> गुट के साथ-साथ MVA ने भी किया जीत का दावा</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Congress Presidential Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जयराम रमेश ने थरूर पर किया तंज, जानें क्या कहा" href="https://ift.tt/9GJEnlw" target="null">Congress Presidential Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जयराम रमेश ने थरूर पर किया तंज, जानें क्या कहा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/pyJRXt0
comment 0 Comments
more_vert