
<p style="text-align: justify;"><strong>Bhuvneshwar Kumar Team India Nupur Nagar:</strong> भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. भुवनेश्वर ने एशिया कप 2022 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. भुवी के क्रिकेट के किस्सों के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी के भी कई दिलचस्प किस्से हैं. उन्होंने एक बार बताया था कि उनकी वाइफ नुपूर नागर ने फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था.</p> <p style="text-align: justify;">भुवनेश्वर कुमार ने क्रिकबज के यूट्युब शॉ में अपनी वाइफ का जिक्र करते हुए कहा, ''इसने मुझसे फेसबुक का पासवर्ड मांगा तो मैंने डायलॉग मारा कि स्पेस देना चाहिए. तो इसने बड़े प्यार से कहा कि हां स्पेस दूंगा. फिर एक दिन इसने मुझे कहा कि ये फेसबुक का पासवर्ड है. इन्होंने अकाउंट हैक कर लिया था.'' </p> <p style="text-align: justify;">शो में भुवी की वाइप नुपूर भी थीं. उन्होंने फीमेल फैंस का जिक्र करते हुए कहा, ''ऐसा बहुत बार हुआ है जब मैं इनको कहती हूं कि इतने पास से फोटो खिंचवाने की क्या जरूरत थी. तो ये कहते हैं कि कोई पास आ जाए तो मैं क्या करूं. एक दम से इसने ट्विटर पर अकाउंट बनाया तो लड़कियां बहुत सारे मैसेज करती थीं. मेरे पास भी पासवर्ड था.'' </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि भुवनेश्वर उनकी वाइफ नुपूर बचपन के दोस्त हैं. एक यूट्युब शो में भुवनेश्वर ने बताया था कि जब वे भारतीय टीम के लिए खेलने लगे तो नुपूर से काफी झगड़ा होता था. वे नुपूर को टाइम नहीं दे पाते थे. हालांकि इसको लेकर वे नुपूर को समझा दिया था. इसके साथ-साथ भुवी ने और भी दिलचस्प बातें शेयर कीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/Xh0ZBEd Cup 2022 Best XI: हर्षा भोगले ने चुनी एशिया कप की बेस्ट इलेवन, भारत के सिर्फ दो खिलाड़ियों को दी जगह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/vH0jlJN Dravid के कोचिंग करियर पर आया पूर्व क्रिकेटर का बयान, बोले- 'चुनौती भरा होगा आने वाला वक्त'</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cYQFvuN
comment 0 Comments
more_vert