<p><strong>Team India:</strong> एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) ग्रुप-ए के अपने दोनों मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट की अगली स्टेज में पहुंच चुकी है. सुपर-4 स्टेज में अब भारत का पहला मुकबला 4 सितंबर को होगा. ऐसे में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के बीच में मिले इस कुछ लंबे ब्रेक का जमकर लुत्फ उठाया. भारतीय खिलाड़ियों ने गुरुवार को दुबई में समुद्र किनार खूब धूम मस्ती की. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी सी-सर्फिंग के साथ-साथ शर्ट उतारकर बीच वॉलीबाल खेलते भी नजर आए. BCCI ने टीम इंडिया की इस मौज-मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.</p> <p>वीडियो में दिखाई देता है कि भारतीय खिलाड़ी एक के बाद एक सर्फिंग का मज़ा लेते दिखाई देते हैं. कुछ खिलाड़ी कयाकिंग भी करते हुए दिखाई देते हैं. आर अश्विन और युजवेंद्र चहल भी अपने मजेदार वाहन के साथ समुद्र की सैर करते नजर आते हैं. इस दौरान विराट कोहली और केएल राहुल अपने सिक्स पैक एब्स भी दिखाते हैं. वीडियो में ये खिलाड़ी शर्ट उतारकर समुद्र किनारे वॉलीबॉल खेलते देख जा सकते हैं. इस दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी इन खिलाड़ियों की मौज मस्ती का लुत्फ लेते नजर आते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">When <a href="
https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> hit 𝗨.𝗡.𝗪.𝗜.𝗡.𝗗! 👏 <br /><br />Time for some surf, sand & beach volley! 😎<a href="
https://twitter.com/hashtag/AsiaCup2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AsiaCup2022</a> <a href="
https://t.co/cm3znX7Ll4">
pic.twitter.com/cm3znX7Ll4</a></p> — BCCI (@BCCI) <a href="
https://twitter.com/BCCI/status/1565576855343845379?ref_src=twsrc%5Etfw">September 2, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>वीडियो में युजवेंद्र चहल कहते हुए सुनाई देते हैं कि आज टीम की छुट्टी थी तो राहुल सर ने फैसला किया कि आज थोड़ा फन एक्टिविटीज़ करते हैं. तो अब बहुत मज़ा आने वाला है. चहल इस दौरान सभी खिलाड़ियों की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, 'आप देख सकते हैं सभी खिलाड़ी कितने खुश हैं क्योंकि यह सब बहुत नया है. पूरी टीम जब इस तरह से फन एक्टिविटीज़ करती है तो एक-दूसरे के साथ आपकी बॉन्डिंग बहुत बढ़ जाती है. आप एकजुट रहते हैं.'</p> <p><strong>सुपर-4 के पहले मैच में ही पाकिस्तान से टकरा सकती है टीम इंडिया</strong><br />सुपर-4 स्टेज में ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की टॉप दो-दो टीमें पहुंचेगी. यह मुकाबले 3 सितंबर को शुरू होंगे. तीन सितंबर को ग्रुप-बी की टॉप-2 टीमें यानी अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होगी.इसके बाद 4 सितंबर यानी रविवार को ग्रुप-ए की टॉप-2 टीमों की टक्कर होगी. टीम इंडिया ग्रुप-ए की टॉपर है, जबकि इस ग्रुप की दूसरी टॉप टीम का चयन आज शाम होने वाले पाकिस्तान-हॉन्ग कॉन्ग मैच से तय होगा. वैसे पाकिस्तान का यह मैच जीतना लगभग तय है. इसलिए अगर पाकिस्तान ग्रुप-ए की दूसरी टीम बन जाती है तो 4 सितंबर को भारत-पाक के बीच एक और रोचक जंग देखने को नसीब होगी.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p><strong><a title="Watch: रोहित शर्मा को देख जतिन सप्रू ने पलट दी बात, हिटमैन ने कुछ यूं दिया मजेदार जवाब" href="
https://ift.tt/hRxH9Xd" target="">Watch: रोहित शर्मा को देख जतिन सप्रू ने पलट दी बात, हिटमैन ने कुछ यूं दिया मजेदार जवाब</a></strong></p> <p><strong><a title="US Open 2022: सेरेना ने फेयरवेल मैच का इंतजार बढ़ाया, वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर तीसरे राउंड में पहुंची" href="
https://ift.tt/nieGWFl" target="">US Open 2022: सेरेना ने फेयरवेल मैच का इंतजार बढ़ाया, वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर तीसरे राउंड में पहुंची</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TQugsLi
comment 0 Comments
more_vert