
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs SL:</strong> एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 में टीम इंडिया (Team India) अपने दोनों शुरुआती मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है. पहले मैच में उसे पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने उसे 6 विकेट से मात दी. इन बैक टू बैक हार के बाद एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया की स्क्वाड पर सवाल खड़े हो रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी इस 15 सदस्यीय टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि इस स्क्वाड में एक और तेज गेंदबाज होना चाहिए था.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि एशिया कप के लिए भारत ने अपनी स्कवाड में केवल तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी थी. हार्दिक पांड्या यहां चौथे फास्ट बॉलर की भूमिका में थे. जब आवेश खान बीमार हुए तो टीम में केवल दो तेज गेंदबाज (भूवी और अर्शदीप) ही रह गए. इसे लेकर रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट मैच शो में अपनी बात रखी.</p> <p style="text-align: justify;">रवि शास्त्री ने कहा, 'जब आपको जीत की जरूरत होती है तो आपको बेहतर तरीके से तैयारी करनी होती है. मुझे लगता है टीम का चयन थोड़ा और बेहतर हो सकता था. खासकर तेज गेंदबाजों के विषय में. आप यहां की परिस्थितियां जानते हैं. स्पिनर्स के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं होता. मैं बहुत हैरान हूं कि आप यहां केवल चार तेज गेंदबाज (हार्दिक पांड्या को मिलाकर) के साथ आए. आपको एक और की जरूरत थी. मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज जो घर बैठकर अपनी एड़ियों को ठंडा कर रहे हैं, वह यहां होने चाहिए थे.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022 में शमी ने किया था दमदार प्रदर्शन</strong><br />मोहम्मद शमी ने IPL 2022 में लाजवाब गेंदबाजी की थी. उन्होंने नई गेंद के साथ लगातार विकेट चटकाए थे. गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही थी. एशिया कप के पहले जब जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल हुए तो माना जा रहा था कि शमी को भारतीय स्क्वाड में जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Suresh Raina Retires: जब रैना ने 25 गेंद पर जड़ डाले थे 87 रन, एक ओवर में लगाए थे 2 छ्क्के और 5 चौके" href="
https://ift.tt/UOHEjl4" target="">Suresh Raina Retires: जब रैना ने 25 गेंद पर जड़ डाले थे 87 रन, एक ओवर में लगाए थे 2 छ्क्के और 5 चौके</a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sunil Gavaskar: कोहली के हालिया बयान पर सुनील गावस्कर की दो टूक, 'कैसा मैसेज चाहते थे विराट'" href="
https://ift.tt/eR1KqhB" target="">Sunil Gavaskar: कोहली के हालिया बयान पर सुनील गावस्कर की दो टूक, 'कैसा मैसेज चाहते थे विराट'</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9xeFulc
comment 0 Comments
more_vert