MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Asia Cup 2022: पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा बयान, बोले- पहले क्रिकेटर सचिन और गावस्कर को फॉलो करते थे, लेकिन अब...

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Rashid Latif On Sachin Tendulkar &amp; MS Dhoni:</strong> वक्त के साथ खेल बदल गया है. एक समय था जब क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को फॉलो करते थे, लेकिन आज के समय में भारतीय हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी को फॉलो करते हैं, हालांकि सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों की इज्जत अब भी उतनी ही है. दरअसल, यह कहना है कि पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ का. साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी किसी भी नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'पहले क्रिकेटर गावस्कर और तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को फॉलो करते थे'</strong></p> <p style="text-align: justify;">पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ कहते हैं कि पहले क्रिकेटर सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को फॉलो करते थे, लेकिन अब वक्त बदल गया है. अब मौजूदा वक्त के खिलाड़ी पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तरह बनना चाहते हैं. राशिद लतीफ ने आगे कहा कि सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर मौका नहीं मिल रहा है, लेकिन जहां मौका मिल रहा है उस मौके को वह भुना रहे हैं. गौरतलब है कि भारत ने एशिया कप 2022 के अपने दूसरे मैच में हांगकांग को हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर-4 में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पहुंची टीम इंडिया</strong></p> <p style="text-align: justify;">बुधवार को हांगकाग के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए. वहीं, टीम इंडिया के 192 रनों के जवाब में हांगकाग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन ही बना सकी. इस तरह भारतीय टीम ने 40 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. गौरतलब है कि इससे पहले अफगनिस्तान अपने दोनों मैच जीतकर सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. वहीं, हांगकांग के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया सुपर-4 राउंड में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. हांगकांग के खिलाफ 26 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/9UWlgJx रोहित शर्मा और केएल राहुल पर पाकिस्तानी पत्रकार का सवाल सुन हंसी नहीं रोक पाए सूर्यकुमार यादव, वीडियो वायरल</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/RaMrop6 हॉन्ग कॉन्ग के इस खिलाड़ी ने जीत लिया दिल, दुबई स्टेडियम में घुटनों के बल बैठकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BIYog3U