MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Asia Cup 2022: सुपर-4 के मुकाबले आज से शुरू, पहले मैच में श्रीलंका के सामने अफगानिस्तान की चुनौती

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>AFG vs SL Match Preview:</strong> यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में आज से सुपर-4 स्टेज के मुकाबले शुरू हो रहे हैं. इस चरण में हर टीम अन्य तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. आज पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान (AFG vs SL) के बीच है. एशिया कप 2022 का ओपनिंग मैच भी इन दोनों टीमों के बीच ही खेला गया था, जहां अफगानिस्तान ने श्रीलंका को एकतरफा शिकस्त दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अब तक महज दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें दोनों टीमों को एक-एक जीत हासिल हुई है. वैसे वर्तमान फॉर्म को देखें तो अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका पर हावी नजर आती है. दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक स्पिनर हैं. अफगानिस्तान के पास राशिद खान और फजल फारुखी जैसे स्पिनर्स हैं तो श्रीलंका के पास वानिंदु हसरंगा के रूप में दमदार गेंदबाज मौजूद है. ऐसे में स्पिन फ्रेंडली इस विकेट पर कौन स्पिनर बाजी मारता है, यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शारजाह की पिच औस मौसम का मिजाज</strong><br />यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. खासकर स्पिनर्स यहां बेहद प्रभावी साबित होते हैं. पिछले एक साल में यहां खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का बल्लेबाजी औसत महज 143 रहा है. मौसम की बात करें तो शारजाह में इस वक्त बहुत गर्मी है. मैच के दौरान भी यहां तापमान 30 डिग्री से ज्यादा बना रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;"><strong>अफगानिस्तान:</strong> हजरतउल्ला ज़ाजई, रहमानउल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जारदान, नजीबउल्लाह जादरान, करीम जानत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतउल्लाह ओमरजई, नवीन उल हक़, मुजीबउर रहमान, फजलहक़ फारूकी.&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;"><strong>श्रीलंका:</strong> कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पाथुम निसांका, चरित असालंका, भानुका राजपक्षा, धनुष्का गुनाथिलाका, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्षणा, मथिषा पाथिराना, दिलशान मादुशंका.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20I Rankings: बाबर आजम से नंबर-1 का ताज छीन सकते हैं सूर्यकुमार यादव, इसी एशिया कप में हो सकता है उलटफेर" href="https://ift.tt/o9RsJen" target="">T20I Rankings: बाबर आजम से नंबर-1 का ताज छीन सकते हैं सूर्यकुमार यादव, इसी एशिया कप में हो सकता है उलटफेर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Virat Kohli: रेस्टोरेंट बिजनेस में उतरेंगे विराट, किशोर कुमार के बंगले में खोलेंगे पहला आउटलेट" href="https://ift.tt/2oO0hNS" target="">Virat Kohli: रेस्टोरेंट बिजनेस में उतरेंगे विराट, किशोर कुमार के बंगले में खोलेंगे पहला आउटलेट</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OlL3PNB