Arindam Bagchi: 5 से 8 सितंबर तक भारत यात्रा पर रहेंगी शेख हसीना, अरिंदम बागची बोले - दोनों देशों के बीच मजबूत होंगे रिश्ते
<p style="text-align: justify;"><strong>Sheikh Hasina India Visit :</strong> बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 से 8 सितंबर तक भारत की यात्रा करेंगी. इस दौरान उनके अजमेर जाने की भी संभावना है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने उनके दौरे को लेकर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय जुड़ाव कायम रहा है. शेख हसीना की आगामी यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी. </p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया था कि बांग्लादेश पीएम शेख हसीना 8 सितंबर को अजमेर दौरे पर रहेंगे. इसे लेकर तैयारी की जा रही हैं. इसे लेकर बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल और कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें यात्रा से जुड़ी तैयारियों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कड़ी की जा रही है सुरक्षा व्यवस्था</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही अजमेर दरगाह में भी सुरक्षा व्यवस्थाएं कड़ी कर दी गई हैं. इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि पीएम शेख हसीना का यह दौरा शांतिपूर्ण रहे. इसी को देखते हुए अजमेर दरगाह में सुरक्षा का जायजा भी लिया गया. उनकी यह यात्रा जुलाई में होनी थी, लेकिन अब 6 से 7 सितंबर के लिए योजना बनाई जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि, कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से यह उनकी पहली दिल्ली यात्रा होगी. इस दौरान वह प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/wq24VEm" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और अन्य भारतीय नेताओं के साथ बातचीत में शामिल होंगी. साथ ही शेख हसीना और पीएम मोदी मिलकर वर्चुअल मोड के माध्यम से बांग्लादेश से भारत के लिए संयुक्त रूप से ‘स्वाधीनता सड़क’ का उद्घाटन कर सकते हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार, संपर्क और रक्षा संबंधों के मुद्दे को लेकर भी चर्चा हो सकती है. शेख हसीना ने इससे पहले 2019 में भारत का दौरा किया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें : </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi Kerala Visit: कोच्चि से पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, 'भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए हो रहे हैं एकजुट'" href="https://ift.tt/L0WjUod" target="">PM Modi Kerala Visit: कोच्चि से पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, 'भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए हो रहे हैं एकजुट'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="eAwas Web-portal: अमित शाह ने लॉन्च किया 'सीएपीएफ ई आवास' पोर्टल, बोले- जवानों की चिंता करना सरकार का काम" href="https://ift.tt/FqKrMXJ" target="">eAwas Web-portal: अमित शाह ने लॉन्च किया 'सीएपीएफ ई आवास' पोर्टल, बोले- जवानों की चिंता करना सरकार का काम</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BIYog3U
comment 0 Comments
more_vert