MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Apple iPhone 14 Launch: iPhone 14 लॉन्च होने के बाद, iPhone 11 को बंद कर सकता है Apple

technology news

<p><strong>Apple iPhone 14 Launch:</strong> Apple की बहुप्रतिक्षित iPhone 14 के आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने में बस कुछ ही दिन का समय रह गया है. ऐप्पल के पुराने ट्रेंड को देखते हुए ये आशंका जताई जा रही है कि Apple इस बार iPhone 11 का प्रोडक्शन बंद कर सकता है. बता दें कि हर बार नए iPhone मॉडल की लॉन्चिंग पर Apple पुराने मॉडल को बंद कर देता है.&nbsp;</p> <p>मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Apple, iPhone 11 को बंद कर सकता है, जो अब करीब तीन साल पुराना हो चुका है. माना ये भी जा रहा है कि नई iPhone सीरीज लॉन्च होने के बाद, Apple iPhone 13 समेत अपने कुछ मॉडलों की कीमतों में कटौती कर सकता है. माना जा रहा है कि iPhone 12 और iPhone 13 दोनों की कीमत में अगले सप्ताह कटौती होने की उम्मीद है.</p> <p>जानकारों के अनुसार इस बात में संदेह है कि Apple iPhone 11 बंद हो, क्योंकि ये मॉडल हाल के दिनों में सबसे ज्यादा बिकने वाले iPhone मॉडल में से एक रहा है. इसके अलावा यह ऐप्पल के बाकी मॉडलों के मुकाबले सस्ता भी है. पिछले साल Apple ने एक और सस्ते फोन iPhone XR को बंद कर दिया गया था. बता दें कि भारत में, iPhone 11 को चेन्नई के पास फॉक्सकॉन के प्लांट में असेंबल किया जाता है.&nbsp;</p> <p>हालांकि ये सिर्फ कयास ही है, क्योंकि Apple ने अभी तक iPhone 11 को बंद करने के बारे में कोई हिंट नहीं दिया है. हालांकि जिन लोगों के पास Apple iPhone 11 है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि iPhone 11 बंद होने के बाद भी कुछ और साल इसके आवश्यक सॉफ़्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे. बता दें कि अभी IPhone मॉडल Amazon, Flipkart समेत कई दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध है.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/xPhauqB Odisha +2 Second Merit List 2022: आज जारी होगी ओडिशा 12वीं कक्षा की दूसरी मेरिट लिस्ट, जानें कैसे करें डाउनलोड</strong></a></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/DxCMB53 Day 2022: जानें कब और कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरुआत, आपको पता है इसका इतिहास</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQugsLi