Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir Encounter:</strong> जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) को एक और बड़ी सफलता मिली है. अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के थजीवारा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर (Two Terrorist Killed) किए हैं. इससे पहले मंगलवार यानी 6 सिंतबर को भी दो आतंकवादी मारे गए थे. </p> <p style="text-align: justify;">अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ जारी है. अनंतनाग जिले में पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आतंकवादियों ने जिसके बाद सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मार गिराया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुठभेड़ में अब तक चार आंतकी ढेर </strong></p> <p style="text-align: justify;">एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया था कि बीते दिन मारे गए आतंकियों की पहचान दानिश भट उर्फ कोकब दुरी और बशारत नबी के रूप में हुई है थी. दोनों ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम से जुड़े थे. दोनों ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम से जुड़े थे और दोनों 29 मई 2021 को दो नागरिकों की हत्या में भी शामिल थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आतंकियों को लेकर एक्शन में पुलिस </strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले भी विजय कुमार (Vijay Kumar) ने इस महीने की शुरुआत में आतंकवादियों को लेकर बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था कि कश्मीर में खून बहाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. जो यहां अशांति फैलाने की कोशिश करेगा, आम लोगों या फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा था कि जब तक कश्मीर में एक भी आतंकवादी जिंदा है, उनका आतंकविरोधी अभियान जारी रहेगा. बेगुनाहों का खून बहाने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Crime: ऐसा चोर जिसने अपने नाम का बनवा रखा है मंदिर, पढ़ें 5000 से ज्यादा गाड़ियां चुराने वाले अनिल चौहान की पूरी कुंडली" href="https://ift.tt/xh7tcb0" target="">Delhi Crime: ऐसा चोर जिसने अपने नाम का बनवा रखा है मंदिर, पढ़ें 5000 से ज्यादा गाड़ियां चुराने वाले अनिल चौहान की पूरी कुंडली</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Income Tax Raids: आयकर विभाग ने देश के बड़े थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी के ऑफिस पर की छापेमारी" href="https://ift.tt/CQEKJjH" target="">Income Tax Raids: आयकर विभाग ने देश के बड़े थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी के ऑफिस पर की छापेमारी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/9xeFulc
comment 0 Comments
more_vert