AAP Vs LG: उप-राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे AAP विधायक हिरासत में लिए गए, आरोपों पर LG बोले-...उन्हें हैरानी नहीं
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi AAP MLA Protest:</strong> आम आदमी पार्टी के विधायकों ने गुरुवार को दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने विधायकों को हिरासत में ले लिया. संगम विहार की घटना और दिल्ली में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आप (AAP) विधायक एलजी दफ्तर के बाहर धरने पर भी बैठे. पुलिस ने सभी को बैरिकेड लगाकर आगे जाने से रोक दिया था. </p> <p style="text-align: justify;">आप विधायकों का आरोप है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था एलजी के हाथों में है. ऐसे में इन सभी घटनाओं की जिम्मेदारी एलजी की ही बनती है. फिलहाल एलजी दफ्तर की तरफ से विधायकों को मिलने का समय नहीं मिल पाया है जिसकी वजह से सभी विधायक दफ्तर से कुछ दूर पहले ही धरने पर बैठ गये. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. एलजी के कार्यलय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>"एलजी के आदेश पर हमें गिरफ्तार किया"</strong></p> <p style="text-align: justify;">आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि, "दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर एनसीआरबी की रिपोर्ट के बारे में दिल्ली के विधायक एलजी से मिलने गए. कैसे संगम विहार की स्कूल गर्ल को पुलिस से शिकायत करने के बाद भी गोली मार दी गई. एलजी के आदेश पर हमें गिरफ्तार किया गया है." बता दें कि, आप विधायकों ने एलजी पर 1400 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप भी लगाए हैं और उनका इस्तीफा मांगा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उप-राज्यपाल ने सीएम पर लगाए आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विषय से भटकाने वाले तरीके अपनाने और झूठे इल्जाम लगाने का आरोप लगाया. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि, "मैंने सुशासन, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस और दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर सेवाओं का आह्वान किया, लेकिन दुर्भाग्य से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हताशा में भटकाव की रणनीति और झूठे आरोपों का सहारा लिया है." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एलजी ने और क्या कहा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">एलजी वीके सक्सेना (VK Saxena) ने कहा कि, "अगर आने वाले दिनों में मुझ पर और मेरे परिवार पर और निराधार व्यक्तिगत हमले किए जाएं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा. उन्हें पता होना चाहिए कि मैं अपने संवैधानिक कर्तव्यों से विचलित नहीं होऊंगा. दिल्ली के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मेरी प्रतिबद्धता अटूट है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="CM केजरीवाल का दावा, 'दिल्ली में CBI छापे की वजह से गुजरात में AAP का वोट शेयर 4 फीसदी बढ़ा'" href="https://ift.tt/zyZunka" target="">CM केजरीवाल का दावा, 'दिल्ली में CBI छापे की वजह से गुजरात में AAP का वोट शेयर 4 फीसदी बढ़ा'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Politics : आप नेता आतिशी ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा, 'ऑपरेशन लोटस' पर प्रतिनिधिमंडल के साथ करना चाहती हैं चर्चा" href="https://ift.tt/FpXEOL9" target="">Delhi Politics : आप नेता आतिशी ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा, 'ऑपरेशन लोटस' पर प्रतिनिधिमंडल के साथ करना चाहती हैं चर्चा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BIYog3U
comment 0 Comments
more_vert