MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

मध्य प्रदेश में 3 दिन में 3 कत्ल से दहशत का माहौल, 'सीरियल किलर' की तलाश में जुटी पुलिस

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh Crime News</strong>: मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यहां 3 दिन के अंदर 3 हत्याओं को अंजाम दिया गया है. यहां के सागर में पिछले 72 घंटों में अलग-अलग घटनाओं में तीन सुरक्षा गार्डों की हत्या कर दी गई. वहीं लगातार तीन कत्लों से शहर में दहशत का माहौल है. पुलिस को आशंका है कि इनमें से दो हत्याएं एक ही शख्स ने की हैं.</p> <p style="text-align: justify;">हत्याओं के पैटर्न ने एक सीरियल किलर के शामिल होने का संदेह पैदा किया, लेकिन सागर पुलिस अधिकारियों ने आज कहा कि यह जांच का मामला है और किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. पुलिस ने संदिग्ध हत्यारे का स्कैच भी जारी किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दो गार्डों के सिर पर वार कर की गई हत्या</strong><br />बता दे कि 50 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड कल्याण लोधी &nbsp;कैंट थाना सीमा के तहत एक कारखाने में तैनात था वह 28-29 अगस्त की दरम्यानी रात को मारा गया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि उसके सिर पर हथौड़े से वार किया गया था. वहीं मारा गया एक अन्य 60 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड शंभू नारायण दुबे था. वह एक कला और वाणिज्य कॉलेज में ड्यूटी पर था और सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत 29-30 अगस्त की मध्यरात्रि को उसकी हत्या कर दी गई थी. अधिकारी ने बताया कि उसके सिर पर पत्थर से वार किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीसरे चौकीदार की डंडे से हमला कर की गई हत्या</strong><br />वहीं तीसरी घटना सागर के मोती नगर इलाके की है. यहां 30-31 अगस्त की दरमियानी रात को डंडे से हमला कर घर की रखवाली करने वाले चौकीदार मंगल अहिरवार की हत्या कर दी गयी.कुशवाहा ने कहा, "हालांकि ऐसा लगता है कि लोधी और दुबे को एक ही व्यक्ति ने मारा था, लेकिन अपराधियों की संख्या अधिक हो सकती है."अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने संदिग्ध हत्यारे का एक स्केच जारी किया है और उन्हें जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="6300 करोड़ में खरीदे गए MLA, इसलिए बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,' सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला" href="https://ift.tt/1WGHvZs" target="">'6300 करोड़ में खरीदे गए MLA, इसलिए बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,' सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="दुमका, चतरा और अलीगढ़ से दिल्ली तक... सनकी आशिकों के वहशीपन का शिकार हो रहीं बेटियां" href="https://ift.tt/5I0kLHy" target="">दुमका, चतरा और अलीगढ़ से दिल्ली तक... सनकी आशिकों के वहशीपन का शिकार हो रहीं बेटियां</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BIYog3U