2024 में JDU-RJD का होगा सूपड़ा साफ, 2014 में नीतीश न घर के रहे थे न घाट के, सीमांचल से अमित शाह का बड़ा हमला
<p style="text-align: justify;"><strong>Amit Shah In Bihar:</strong> केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पूर्णिया जिले में 'जन भावना महासभा' को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने भारत माता की जय के साथ अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के प्यार और समर्थन से पूर्णिया का यह विशाल मैदान भी छोटा पड़ गया है. इस दौरान मंच पर सुशील मोदी, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, रेणु देवी, विजय सिन्हा समेत अन्य बीजेपी नेता भी नजर आए. </p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने इस दौरान महागठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे से लालू यादव और नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है. नीतीश लालू के गोदी में बैठे हैं. प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश आरजेडी और कांग्रेस के साथ गए. नीतीश ने राजनीति में कई लोगों को घोखा दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Supreme Court: आर्टिकल-370 पर सुनवाई के लिए तैयार सुप्रीम कोर्ट, चीफ जस्टिस ने कहा- दशहरे बाद होगी सुनवाई" href="https://ift.tt/2yczgvU" target="null">Supreme Court: आर्टिकल-370 पर सुनवाई के लिए तैयार सुप्रीम कोर्ट, चीफ जस्टिस ने कहा- दशहरे बाद होगी सुनवाई</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Congress President Election: शशि थरूर ने दिखाए तेवर, 'अखाड़े में आदमी' शीर्षक से लिखी पोस्ट, कहा- लड़कर हारना अच्छा" href="https://ift.tt/z8BpryN" target="null">Congress President Election: शशि थरूर ने दिखाए तेवर, 'अखाड़े में आदमी' शीर्षक से लिखी पोस्ट, कहा- लड़कर हारना अच्छा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JA1NRsT
comment 0 Comments
more_vert