<p style="text-align: justify;"><strong>Akshay Kumar Is Richest Actor :</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक साल में कई फिल्में करती हैं इसलिए उनकी तुलना अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से की जाती है. हाल ही में एक शो के दौरान तापसी को जब 'लेडी अक्षय कुमार' कहा गया तो तापसी और डायरेक्टर अनुराग कश्यप दोनों ने ही इस तुलना को गलत बताया. तापसी ने कहा कि मेरा चेक अक्षय कुमार से नहीं मिलता हैं. वह बहुत ज्यादा कमाते हैं. बता दें तापसी और अनुराग इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दोबारा के प्रमोशन व्यस्त हैं. फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. </p> <p style="text-align: justify;">हाल में तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप आरजे सिद्धार्थ कन्नन के शो में पहुंचे थे. जहां सिद्धार्थ ने तापसू को 'लेडी अक्षय कुमार' कहा. इस पर तापसी ने कहा कि मैं इस तारीफ को जरूर स्वीकार करूंगी जब मेरा और अक्षय कुमार का मेहनताना एक जैसा होगा तब तक प्लीज मुझे लेडी अक्षय कुमार न कहें. वह सबसे ज्यादा कमाने वाले और सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर हैं और मेरे को तो इतने नहीं मिलते. इसी पर अनुराग ने कहा, अक्षय कुमार दुनिया के छठवें सबसे अमीर एक्टर हैं. तापसी ने बोलीं, मैं तो उनके आसपास भी नहीं हूं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दुनिया के छठवें सबसे अमीर एक्टर हैं अक्षय कुमार</strong><br />फोर्ब्स इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में अक्षय कुमार दुनिया के छठवें सबसे अमीर एक्टर थे. मैगजीन की रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि अक्षय कुमार साल में 48.5 मिलियन डॉलर (करीब 362 करोड़) की कमाई करते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अनुराग कश्यप के साथ दोबारा तापसी की तीसरी फिल्म </strong><br />गौरतलब है तापसी पन्नू और अक्षय कुमार ने बेबी, नाम शबान, और मिशन मंगल, जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. तापसी की बात करें तो 'दोबारा' अनुराग कश्यप के साथ उनकी तीसरी फिल्म है. इससे पहले वह अनुराग की मनमर्जियां, में विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन के साथ नजर आई थीं. तापसी ने अनुराग द्वारा प्रड्यूस की गई सांड की आंख में काम किया था </p> <div style="text-align: justify;"><strong><a title="OMG! अब चूहे को चूमती Rubina Dilaik की हालत खराब, खतरों के खिलाड़ी में कई जानवरों पर लुटाया प्यार" href="
https://ift.tt/CZWAYns" target="_blank" rel="nofollow noopener">OMG! अब चूहे को चूमती Rubina Dilaik की हालत खराब, खतरों के खिलाड़ी में कई जानवरों पर लुटाया प्यार</a></strong></div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong><a title="Khatron Ke Khiladi 12: सामने आए खतरों के खिलाड़ी टॉप 2 कंटेस्टेंट के नाम, ट्रॉफी के लिए इनके बीच होगी कड़ी टक्कर" href="
https://ift.tt/almKTPO" target="_blank" rel="nofollow noopener">Khatron Ke Khiladi 12: सामने आए खतरों के खिलाड़ी टॉप 2 कंटेस्टेंट के नाम, ट्रॉफी के लिए इनके बीच होगी कड़ी टक्कर</a></strong></div> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CBztEwA
comment 0 Comments
more_vert