MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Watch: मगरमच्छ और शेर के साथ दिखा संभावना सेठ का खतरनाक स्टंट, फैंस ने कहा 'खतरों की खिलाड़ी..

bollywood news

<p style="text-align: justify;">Sambhavna Seth Sitting On The Back Of A Crocodile: भोजपुरी और टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपने हर पल की झलक वह फैंस के साथ शेयर करती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस थाईलैंड घूम रही हैं. अपने इस ट्रिप से उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए हैं. अब हाल ही में सामने आया उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सभी को हैरान कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">अपने पति अविनाश के साथ थाईलैंड में वेकेशन एन्जॉय (Sambhavna Seth Thailand Vacation) कर रहीं संभावना सेठ ने अपने यूट्यूब चैनल 'संभावना सेठ एंटरटेनमेंट' पर इस वेकेशन का एक बेहद दिलचस्प व शॉकिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में संभावना खतरों की खिलाड़ी बने नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस खूंखार जानवरों के साथ खेलती दिखाई दे रही हैं. इस बीच उन्हें शेर के बच्चे को गोद में उठाते और उसे खाना खिलाते देखा गया.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="Khatron ke Khiladi | Ep 9 | Thailand Series 2022" src="https://www.youtube.com/embed/hDpoX2jHJJk" width="663" height="373" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">वह बड़े-बड़े शेरों को भी पुचकारती नजर आईं. यही नहीं, एक्ट्रेस मगरमच्छ के पीठ पर बड़े ही निडरता से बैठ कर पोज देती नजर आईं. संभावना के इस रौचक वीडियो में उन्हें न सिर्फ हाथियों की झूंड के बीच जाते देखा गया बल्कि, एक हाथी ने उन्हें अपनी सूंड से उपर भी उठा लिया. वीडियो में संभावने के इन स्टंट्स को देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें खतरों का खिलाड़ी कहा जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पायथन को गले में डाले दिखी थीं संभावना</strong><br />पिछले दिनों भी संभावना का एक वीडियो काफी सुर्खियों में रहा था. इसमें वह पायथन सांप को गले में टांगे नजर आई थीं. यह वीडियो एक्ट्रेस ने बीते शुक्रवार 29 जुलाई को शेयर किया था. वीडियो पर लाखों में व्यूज आ चुके हैं. कई बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस अपनी हेल्थ इशूज पर भी बात कर चुकी हैं. उन्होंने बीते दिनों अपने गठिया की बीमारी का खुलासा किया था. उनके मुताबिक, यह उनके असफल आईवीएफ साईकल और उन दवाओं के कारण है जो उन्हें लगाई गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://ift.tt/iqnEdlr Khan के फिल्मी करियर पर जब Alia Bhatt से मांगी गई एडवाइस, एक्ट्रेस का जवाब सुनकर किंग खान भी चौंक जाएंगे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/pxLN4n8 Hema: जब हेमा मालिनी के प्यार में सारी हदें पार कर गए थे धर्मेंद्र, धर्म बदलकर की थी एक्ट्रेस से शादी</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/jRf2ieL