<p style="text-align: justify;"><strong>Bollywood News: </strong>आलिया भट्ट के बारे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वह टैलेंट की खान हैं. खास तौर से इसलिए भी कि उन्‍होंने पहली बार एक्टिंग के साथ प्रोडक्‍शन में भी हाथ आजमाया और उसमें भी वह सफल ही रहीं. बात हालिया रिलीज हुई फिल्‍म ‘डार्लिंग्‍स’ (Darlings) की कर रहे हैं, जिनके सभी कलाकारों की सराहना हो रही है. इनमें यंग एक्‍टर विजय वर्मा (Vijay Varma) भी शामिल हैं, जिन्‍हें ‘मिर्जापुर’ के लिए जाना जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>माता-पिता को हुई तसल्‍ली, बेटा नहीं मरेगा भूखा </strong></p> <p style="text-align: justify;">‘डार्लिंग्‍स’ की सफलता से विजय बेहद उत्‍साहित हैं. इस फिल्‍म ने ना सिर्फ उनके प्रोफेशनल लाइफ को बल्कि पर्सनल लाइफ को भी मजबूती प्रदान की है. इस बारे में एक इंटरव्‍यू में बात करते हुए उन्‍होंने कहा है कि इस फिल्‍म की सफलता से उनके माता-पिता को तसल्‍ली हो गई है कि वह भूखों नहीं मरेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, आम परिवारों की तरह विजय के माता-पिता भी उनके करियर को लेकर चिंतित रहा करते थे. अब ‘डार्लिंग्‍स’ की सफलता ने उन्‍हें बहुत बड़ी राहत दी है. हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को दिए एक इंटरव्‍यू में विजय ने कहा कि अब मेरी मां आसानी से सांस ले सकती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>करियर-कम वजन को लेकर रहते थे अक्‍सर चिंतित </strong></p> <p style="text-align: justify;">करियर और वेटलॉस को लेकर माता-पिता की चिंताओं के बारे में बताते हुए विजय ने कहा कि आलिया भट्ट और शेफाली शाह के साथ उनकी फिल्‍म की सफलता के बाद उनका परिवार मान गया है कि वह अब एक एक्‍टर के तौर पर सुकून व आराम का जीवन जी सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">विजय की मां अक्‍सर चिंतित रहती थीं कि वह भूखों मर जाएंगे. इस बारे में बताते हुए उन्‍होंने कहा, ‘’जब भी मेरी मां वीडियो कॉल करती थीं, कहती थीं मैं दुबला हो गया हूं. वह हमेशा पूछती थीं कि क्‍या मैं सही तरीके से खाना नहीं खा रहा हूं क्‍या.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक्टिंग के लिए भाग आए थे घर से, मिलता था ताना </strong></p> <p style="text-align: justify;">कुछ दिनों पहले ‘डार्लिंग्‍स’ के एक प्रमोशन के दौरान विजय ने बताया था कि कैसे वह अपना करियर बनाने के लिए घर से भाग आए थे. उन्‍हें कहा जाता था, ‘तू शाहरुख खान नहीं है.’’ किस्‍मत देखो उन्‍हें शाहरुख की प्रोडक्‍शन फिल्‍म ‘डार्लिंग्‍स‘ में काम करने का मौका मिल गया. आलिया के साथ शाहरुख ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.</p> <p style="text-align: justify;">वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय (Vijay Varma) के हाथ में इस वक्‍त कई एक्‍साइटिंग प्रोजेक्‍ट हैं. करीना कपूर के साथ ‘’डिवोशन ऑफ सस्‍पेक्‍ट एक्‍स’, सोनाक्षी सिन्‍हा के साथ ‘दहाड़’ के अलावा ‘मिर्जापुर 3’ और सुमित सक्‍सेना की एक फिल्‍म भी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="ये हैं Farhan Akhtar की बड़ी बेटी Shakya, मना रही हैं 22वां बर्थडे, हैरान कर देगा इनका स्‍टाइल" href="
https://ift.tt/Okz4SqN" target="">ये हैं Farhan Akhtar की बड़ी बेटी Shakya, मना रही हैं 22वां बर्थडे, हैरान कर देगा इनका स्‍टाइल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="शूट से पहले पंपिंग मशीन से ब्रेस्‍ट मिल्‍क निकालती दिखीं Kalki Koechlin, फैंस बोले- आप हो स्‍ट्रॉन्‍ग मदर" href="
https://ift.tt/gpzcmnU" target="">शूट से पहले पंपिंग मशीन से ब्रेस्‍ट मिल्‍क निकालती दिखीं Kalki Koechlin, फैंस बोले- आप हो स्‍ट्रॉन्‍ग मदर</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oYJHLwE
comment 0 Comments
more_vert