MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

'डार्लिंग्‍स' ने Vijay Varma के माता-पिता को पहुंचाई बहुत बड़ी राहत, एक्‍टर ने कही ये दिल छू लेने वाली बात

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Bollywood News: </strong>आलिया भट्ट के बारे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वह टैलेंट की खान हैं. खास तौर से इसलिए भी कि उन्&zwj;होंने पहली बार एक्टिंग के साथ प्रोडक्&zwj;शन में भी हाथ आजमाया और उसमें भी वह सफल ही रहीं. बात हालिया रिलीज हुई फिल्&zwj;म &lsquo;डार्लिंग्&zwj;स&rsquo; (Darlings) की कर रहे हैं, जिनके सभी कलाकारों की सराहना हो रही है. इनमें यंग एक्&zwj;टर विजय वर्मा (Vijay Varma) भी शामिल हैं, जिन्&zwj;हें &lsquo;मिर्जापुर&rsquo; के लिए जाना जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>माता-पिता को हुई तसल्&zwj;ली, बेटा नहीं मरेगा भूखा&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">&lsquo;डार्लिंग्&zwj;स&rsquo; की सफलता से विजय बेहद उत्&zwj;साहित हैं. इस फिल्&zwj;म ने ना सिर्फ उनके प्रोफेशनल लाइफ को बल्कि पर्सनल लाइफ को भी मजबूती प्रदान की है. इस बारे में एक इंटरव्&zwj;यू में बात करते हुए उन्&zwj;होंने कहा है कि इस फिल्&zwj;म की सफलता से उनके माता-पिता को तसल्&zwj;ली हो गई है कि वह भूखों नहीं मरेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, आम परिवारों की तरह विजय के माता-पिता भी उनके करियर को लेकर चिंतित रहा करते थे. अब &lsquo;डार्लिंग्&zwj;स&rsquo; की सफलता ने उन्&zwj;हें बहुत बड़ी राहत दी है. हिंदुस्&zwj;तान टाइम्&zwj;स को दिए एक इंटरव्&zwj;यू में विजय ने कहा कि अब मेरी मां आसानी से सांस ले सकती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>करियर-कम वजन को लेकर रहते थे अक्&zwj;सर चिंतित&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">करियर और वेटलॉस को लेकर माता-पिता की चिंताओं के बारे में बताते हुए विजय ने कहा कि आलिया भट्ट और शेफाली शाह के साथ उनकी फिल्&zwj;म की सफलता के बाद उनका परिवार मान गया है कि वह अब एक एक्&zwj;टर के तौर पर सुकून व आराम का जीवन जी सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">विजय की मां अक्&zwj;सर चिंतित रहती थीं कि वह भूखों मर जाएंगे. इस बारे में बताते हुए उन्&zwj;होंने कहा, &lsquo;&rsquo;जब भी मेरी मां वीडियो कॉल करती थीं, कहती थीं मैं दुबला हो गया हूं. वह हमेशा पूछती थीं कि क्&zwj;या मैं सही तरीके से खाना नहीं खा रहा हूं क्&zwj;या.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक्टिंग के लिए भाग आए थे घर से, मिलता था ताना&nbsp;&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">कुछ दिनों पहले &lsquo;डार्लिंग्&zwj;स&rsquo; के एक प्रमोशन के दौरान विजय ने बताया था कि कैसे वह अपना करियर बनाने के लिए घर से भाग आए थे. उन्&zwj;हें कहा जाता था, &lsquo;तू शाहरुख खान नहीं है.&rsquo;&rsquo; किस्&zwj;मत देखो उन्&zwj;हें शाहरुख की प्रोडक्&zwj;शन फिल्&zwj;म &lsquo;डार्लिंग्&zwj;स&lsquo; में काम करने का मौका मिल गया. आलिया के साथ शाहरुख ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.</p> <p style="text-align: justify;">वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय (Vijay Varma) के हाथ में इस वक्&zwj;त कई एक्&zwj;साइटिंग प्रोजेक्&zwj;ट हैं. करीना कपूर के साथ &lsquo;&rsquo;डिवोशन ऑफ सस्&zwj;पेक्&zwj;ट एक्&zwj;स&rsquo;, सोनाक्षी सिन्&zwj;हा के साथ &lsquo;दहाड़&rsquo; के अलावा &lsquo;मिर्जापुर 3&rsquo; और सुमित सक्&zwj;सेना की एक फिल्&zwj;म भी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="ये हैं Farhan Akhtar की बड़ी बेटी Shakya, मना रही हैं 22वां बर्थडे, हैरान कर देगा इनका स्&zwj;टाइल" href="https://ift.tt/Okz4SqN" target="">ये हैं Farhan Akhtar की बड़ी बेटी Shakya, मना रही हैं 22वां बर्थडे, हैरान कर देगा इनका स्&zwj;टाइल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="शूट से पहले पंपिंग मशीन से ब्रेस्&zwj;ट मिल्&zwj;क निकालती दिखीं Kalki Koechlin, फैंस बोले- आप हो स्&zwj;ट्रॉन्&zwj;ग मदर" href="https://ift.tt/gpzcmnU" target="">शूट से पहले पंपिंग मशीन से ब्रेस्&zwj;ट मिल्&zwj;क निकालती दिखीं Kalki Koechlin, फैंस बोले- आप हो स्&zwj;ट्रॉन्&zwj;ग मदर</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oYJHLwE