
<p><strong>Novak Djokovic:</strong> स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) अगस्त के आखिरी में शुरू हो रहे यूएस ओपन (US Open) से बाहर हो गए हैं. कोविड-19 वैक्सीन (Covid19 Vaccine) नहीं लगवाने के कारण उन्हें इस ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) से बाहर होना पड़ा है. इस साल की शुरुआत में इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे.</p> <p>अमेरिका में एंट्री के लिए कोविड-19 वैक्सीन का सर्टिफिकेट अनिवार्य है. जोकोविच को इस नियम में छूट मिलने की उम्मीद थी लेकिन अब यह साफ हो गया है कि अमेरिका में प्रवेश के लिए कोविड-19 वैक्सीन से सम्बंधित किसी भी नियम में ढील नहीं दी जाएगी. यूएस ओपन ने कुछ वक्त पहले जब भाग लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी तो इसमें नोवाक जोकोविच का नाम शामिल था. लेकिन इसके साथ ही यूएस ओपन ने यह भी कह दिया था कि 'यूएस ओपन का वैक्सीनेशन को लेकर कोई मत नहीं है. लेकिन वह वैक्सीनेशन के मामले में यूएस गवर्मेंट की पॉलिसी का सम्मान करता है.'</p> <p><strong>कोविड-19 वैक्सीनेशन का विरोध करते रहे हैं जोकोविच</strong><br />जोकोविच वैक्सीनेशन की अनिवार्यता के खिलाफ हैं. वह इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता से जोड़कर देखते हैं. उनके मुताबिक वैक्सीन लगवाना या नहीं लगवाने का फैसला व्यक्ति का अपना होना चाहिए. सरकारों द्वारा इस फैसले को जबरदस्ती नहीं थोपा जाना चाहिए. अपने इसी एजंडे पर कायम रहते हुए जोकोविच ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है. वैक्सीन को लेकर उनके इसी रूख के चलते जनवरी में जब वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी हिस्सा लेने के लिए मेलबर्न पहुंचे थे तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया था. कुछ दिनों बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया से बाहर भेज दिया गया था.</p> <p><strong>नडाल से एक ग्रैंड स्लैम पीछे चल रहे हैं<br /></strong>35 वर्षीय जोकोविच ने हाल ही में विंबलडन ट्रॉफी जीतकर अपने कुल ग्रैंड स्लैम की संख्या 21 कर ली है. वह स्पेन के राफेल नडाल से महज एक ग्रैंड स्लैम पीछे चल रहे हैं. यूएस ओपन चूकने के बाद वह नडाल के साथ इस रेस में और पिछड़ सकते हैं.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p><strong><a title="Independence Day 2022: मिल्खा सिंह के कॉमनवेल्थ गोल्ड से लेकर नीरज के ओलंपिक स्वर्ण तक, 75 सालों में एथलेटिक्स में भारत की 8 बड़ी उपलब्धियां " href="
https://ift.tt/VafCbzw" target="">Independence Day 2022: मिल्खा सिंह के कॉमनवेल्थ गोल्ड से लेकर नीरज के ओलंपिक स्वर्ण तक, 75 सालों में एथलेटिक्स में भारत की 8 बड़ी उपलब्धियां </a></strong></p> <p><strong><a title="CWG 2022: एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने जगाई उम्मीद, बर्मिंघम में 8 पदक जीतकर बनाए कई रिकॉर्ड" href="
https://ift.tt/IR8dXJU" target="">CWG 2022: एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने जगाई उम्मीद, बर्मिंघम में 8 पदक जीतकर बनाए कई रिकॉर्ड</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WZjGOKf
comment 0 Comments
more_vert