Twin Towers Demolition: ट्विन टावर धड़ाम! कब बगल की सोसाएटी में एंट्री कर सकेंगे लोग? जानें नोएडा अथॉरिटी की CEO और पुलिस का पहला बयान
<p style="text-align: justify;"><strong>Supertech Twin Towers Demolition Post Effects:</strong> नोएडा (Noida) के सेक्टर 93 ए में सुपरटेक (Supertech) के ट्विन टावर (Twin Towers ) कुछ ही सेकेंड में धड़ाम हो गए. इमारतों की ढहने पर इलाके में क्या स्थिति है, इसे लेकर नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की सीईओ रितु महेश्वरी (Ritu Maheshwari) और पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. </p> <p style="text-align: justify;">रितु महेश्वरी ने कहा, ''कोई लेफ्टओवर एक्सप्लोसिव न हों, इसको चेक कर रहे हैं. डिमोलिशन वेस्ट ज्यादातर साइट के अंदर ही है. थोड़ा सा मलबा रोड पर और एटीएस की दीवार की तरफ गया है. बाकी जो लार्जर डिटेल्स हैं.. साइट पर चेक हो रहे हैं. डस्ट क्लाउड जैसा हम सभी लोगों ने देखा, तुरंत खत्म हो गया था. हमारी सारी मशीनरी, स्वीपिंग मशीन, वॉटर टैंकर, साइट पर ऑपरेशनल हो गए हैं. जैसे ही अंदर से क्लीयरेंस आएगी.. अंदर की साइट में भी क्लींजिंग का काम शुरू हो जाएगा. लार्जली सब ओके हैं. बाकी एक घंटे में डिटेल मिलेंगी. जो लोग रह रहे हैं उनको... देखिये इसके बाद एक और क्लीनिंग कराई जाएगी. गैस की सप्लाई रीस्टोर कराई जाएगी, इलेक्ट्रीसिटी कनेक्शन भी रीस्टोर कराया जाएगा. साढ़े छह बजे के बाद रहवासियों को अंदर आनी इजाजत होगी. यह पहले ही बता दिया गया है.'' </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस कमिश्नर दी यह जानकारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">नोएडा पुलिस के कमिश्नर ने कहा, ''पूरे प्लान के साथ काम किया गया और टावर को गिराया गया. सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे जिस कारण से सब कुछ सही से हुआ. हम अवशेष और बचे हुए विस्फोटकों का आकलन करने के लिए साइट पर जा रहे हैं अगर वे वहां छोड़े गए हैं.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Noida Twin Tower Demolition: जोरदार धमाके के साथ पलक झपकते ही जमींदोज हुआ ट्विन टावर, जबरदस्त धूल का गुबार" href="https://ift.tt/S01urqP" target="_blank" rel="noopener">Noida Twin Tower Demolition: जोरदार धमाके के साथ पलक झपकते ही जमींदोज हुआ ट्विन टावर, जबरदस्त धूल का गुबार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Noida Twin Tower Demolition LIVE: ढहा दिया गया ट्विन टावर, एक धमाके से जमींदोज हुई करप्शन की इमारत, बगल की इमारतों को नहीं हुआ कोई नुकसान" href="https://ift.tt/bKz2p0B" target="_blank" rel="noopener">Noida Twin Tower Demolition LIVE: ढहा दिया गया ट्विन टावर, एक धमाके से जमींदोज हुई करप्शन की इमारत, बगल की इमारतों को नहीं हुआ कोई नुकसान</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/pqKT2tj
comment 0 Comments
more_vert