MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Throwback: जल्द मम्मी पापा बनने वाले हैं रणबीर-आलिया, प्रेग्नेंसी फेज के बीच कपल की रोमांटिक तस्वीर वायरल

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Ranbir Alia Walk Hand In Hand In This Throwback Picture:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने उस वक्त अपने लाखों फैंस को हैरान कर दिया था, जब उन्होंने बीते दिन अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी और तब से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं. सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक, सभी आलिया और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को जल्द माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं. इस बीच कपल की एक रोमांटिक तस्वीर वायरल हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणबीर आलिया इन दिनों प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने माता पिता बनने के फेज को भी एन्जॉय कर रहे हैं. इसी के साथ आलिया की कई बेबी बंप वाली तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर कपल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले एक साथ घूमते नजर आ रहे हैं. व्हाइट टीशर्ट, जॉगर्स और रेड कैप में जहां रणबीर कपूर डैपर लुक में नजर आ रहे हैं तो वहीं आलिया ब्लैक स्वेटशर्ट, ग्रे ट्रैक पैंट और लॉन्ग बूट्स में स्टाइलिश लग रही हैं. इनकी यह तस्वीर देख मालूम पड़ रहा है कि यह कपल की काफी पुरानी तस्वीर है, क्योंकि तस्वीर में आलिया का बेबी बंप भी नहीं नजर आ रहा है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">RANBIR ALIA MY LOVE 🥺🫶🏼&hearts;️🧿 <a href="https://t.co/b80GlXSDpH">pic.twitter.com/b80GlXSDpH</a></p> &mdash; inactive for sometime (@ranbirislove) <a href="https://twitter.com/ranbirislove/status/1555179743250563073?ref_src=twsrc%5Etfw">August 4, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शादी के करीब ढाई महीने बाद सुनाई गुडन्यूज</strong><br />रणबीर और आलिया ने इसी साल 14 अप्रैल को परिवार और दोस्तों के बीच शादी रचाई है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी के करीब ढाई महीने बाद 27 जून 2022 को अपनी प्रेग्नेंसी क घोषणा की थी. अपनी सोनोग्राफी की तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा था 'हमारा बेबी जल्द आ रहा है'. वर्क फ्रंट पर बात करें तो दोनों जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://ift.tt/sWcLdVC Kapoor के कारण अटकी Luv Ranjan की अपकमिंग फिल्&zwj;म की शूटिंग, सिर्फ एक गाना है फिल्&zwj;माना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/I96tSHR Prakash Video: प्रिया प्रकाश ने &lsquo;केसरिया&rsquo; गाना गाकर फिर लूटी महफिल, वायरल हो रहा वीडियो</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mK8s7vD