
<p style="text-align: justify;">A throwback Picture Of Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी खूबसूरती और अभिनय से उन्होंने पूरी दुनिया को अपना कायल किया है. ऐश्वर्या फिल्मों में सक्रिय न होने के बाद सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐश्वर्या ने 2007 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी की और आज दोनों काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन आपको पता है कि ऐश्वर्या ने 1994 में जब विश्वसुंदरी का खिताब जीता था तब अभिषेक कैसे दिखते थे? </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बहुत साधारण दिखते थे अभिषेक बच्चन </strong><br />20 साल की उम्र में जब ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया उस वक्त अभिषेक कोई बहुत बड़ा नाम नहीं थे. उस वक्त उनकी पहचान अमिताभ बच्चन के बेटे क रूप में होती थी. 1994 की एक तस्वीर हालही में वायरल हो रही थी. तस्वीर में अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के साथ हैं. अभिषेक ने चेक शर्ट पहनी हुई है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Abhishek Bachchan picture from Filmfare archive. its his 1st image appeared in the magazine in 1994. <a href="
http://t.co/pd1Ig7L6sh">
pic.twitter.com/pd1Ig7L6sh</a></p> — Raghuvendra Singh (@raghuvendras) <a href="
https://twitter.com/raghuvendras/status/308932509322846208?ref_src=twsrc%5Etfw">March 5, 2013</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुरु फिल्म के सेट पर दोनों के बीच बढ़ी नजदीकियां </strong><br />मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. फिर दोनों ने 2007 में शादी की. साल 2011 में अभिषेक और ऐश्वर्या के घर बेटी आराध्या का जन्म हुआ था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐश्वर्या, मणिरत्नम की फिल्म में आयेंगी नजर </strong><br />बता दें कि इन दिनों ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म पीएस-1 में काम कर रही हैं. जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. दिलचस्प बात यह है कि दर्शक इस फिल्म का अनुभव आईमैक्स में ले सकेंगे. यह पहली तमिल फिल्म होगी जो आईमैक्स में रिलीज होगी. यह मेगा बजट फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज हो रही है. फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुग, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. फिल्म में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, और त्रिशा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="क्‍या R Madhavan ने 'रॉकेट्री' बनाने के चक्‍कर में अपना घर तक दांव पर लगा दिया? एक्टर ने खुद दिया जवाब" href="
https://ift.tt/jNL0Aoc" target="">क्‍या R Madhavan ने 'रॉकेट्री' बनाने के चक्‍कर में अपना घर तक दांव पर लगा दिया? एक्टर ने खुद दिया जवाब</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Koffee With Karan 7: विक्‍की कौशल ने किया खुलासा, इस बात पर वाइफ कटरीना कैफ से हो गई थी लड़ाई" href="
https://ift.tt/LfoEtzH" target="">Koffee With Karan 7: विक्‍की कौशल ने किया खुलासा, इस बात पर वाइफ कटरीना कैफ से हो गई थी लड़ाई</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/VcEQSI7
comment 0 Comments
more_vert