MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Stock Market Closing: गणेश चतुर्थी की छुट्टी से पहले शेयर बाजार में छप्परफाड़ तेजी, सेंसेक्स 1564 अंकों के उछाल के साथ हुआ बंद

Stock Market Closing: गणेश चतुर्थी की छुट्टी से पहले शेयर बाजार में छप्परफाड़ तेजी, सेंसेक्स 1564 अंकों के उछाल के साथ हुआ बंद
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing On 30th August 2022:</strong> सोमवार की बड़ी गिरावट के अगले ही दिन भारतीय शेयर बाजार ने शानदार वापसी की है. निवेशकों की ओर की भारी खरीदारी के चलते मंगलवार का दिन बाजार के लिए बेहद मंगल साबित हुआ है. सेंसेक्स फिर से 59,000 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1535 अंकों की तेजी के साथ 59,507 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 438 अंकों की तेजी के साथ 17,7457 अंकों पर बंद हुआ है. बुघवार को बाजार गणेश चतुर्थी की छुट्टी की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेक्टर का हाल</strong><br />बाजार में तेजी का आलम ये था कि सभी सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. आईटी , बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी , मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस के अलावा मीडिया सेक्टर के शेयर में खरीदारी रही. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी देखी गई. निफ्टी के सभी 50 शेयरों में हरे निशान बंद हुए . तो सेंसेक्स के भी सभी 30 स्टॉक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चढ़ने वाले शेयर्स</strong><br />बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो बजाज फिनसर्व 5.47 फीसदी, बजाज फाइनैंस 4.86 फीसदी, इंडसइंड बैंक 4.15 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.96 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 3.72 फीसदी, कोटक महिंद्रा 3.46 फीसदी, टाटा स्टील 3.29 फीसदी, एचडीएफसी 3.28 फीसदी, एचयूएल 3.27 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 3.21 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गिरने वाले शेयर्स&nbsp;</strong><br />गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एनएमडीसी 1.29 फीसदी, डॉ लालपैथ लैब 1.20 फीसदी, कोरोमंडल इंटरप्राइजेज 0.85 फीसदी, बारत इलेक्ट्रानिक्स 0.76 फीसदी, भेल 0.68 फीसदी, सन टीवी 0.49 फीसदी, ग्लेनमार्क 0.35 फीसदी, आरबीएल बैंक 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="EPFO Rules Update: स्वरोजगार करने वालों का भी खुलेगा ईपीएफ अकाउंट, जल्द हो सकता है नियमों में बदलाव!" href="https://ift.tt/Pjqre34" target="">EPFO Rules Update: स्वरोजगार करने वालों का भी खुलेगा ईपीएफ अकाउंट, जल्द हो सकता है नियमों में बदलाव!</a></strong></p> <p><strong><a title="Mobile Tariff Hike Likely: रिलायंस जियो 5जी पर कर रही 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश, रिटर्न के लिए बढ़ाना होगा मोबाइल टैरिफ!" href="https://ift.tt/tMwHYjb" target="">Mobile Tariff Hike Likely: रिलायंस जियो 5जी पर कर रही 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश, रिटर्न के लिए बढ़ाना होगा मोबाइल टैरिफ!</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/EgVIpbW

Related Post