MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

रणवीर सिंह के न्‍यूड फोटोशूट पर अब आया Sonu Sood का बयान, कहा- जब आप कुछ करते हो तो....

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Sonu Sood Support Ranveer Singh On Nude Photoshoot:</strong>&nbsp;रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्&zwj;यूड फोटोशूट पर अब सोनू सूद (Sonu Sood) का रिएक्&zwj;शन सामने आया है और वह भी दूसरी फिल्&zwj;मी हस्तियों की तरह उनके सपोर्ट में ही हैं. जब से रणवीर ने पेपर मैगजीन के लिए न्&zwj;यूड फोटोशूट कराया है, तब से वह बहस का मुद्दा बने हुए हैं. सेलिब्रिटिज जहां उनकी फोटोशूट को उनकी मर्जी बता उनकी सराहना कर रहे हैं तो वहीं आम लोग संस्&zwj;कृति का हवाला देते हुए कड़ी आलोचना कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">चलिए बताते हैं कि रणवीर के वायरल फोटोशूट पर सोनू सूद का आखिर कहना क्&zwj;या है. तो उनके मुताबिक, यह किसी की व्&zwj;यक्तिगत च्&zwj;वॉइस पर निर्भर करता है कि उसे किस तरह फोटोशूट कराना है. वह चाहे जिस तरह से फोटोशूट करा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रणवीर के सपोर्ट में सोनू सूद ने कही ये बात&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">पिंकविला के साथ इंटरव्&zwj;यू में सोनू ने कहा, &lsquo;&rsquo;हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां आप कुछ करते हो तो बहुत से लोग आपकी तरफ उंगली उठाते हैं. हालांकि जब इस तरह के आप फोटोशूट कराते हो तो आपको इस तरह के रिएक्&zwj;शन के लिए तैयार भी रहना पड़ेगा.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि जब से रणवीर ने अपने न्&zwj;यूड फोटोशूट की फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्&zwj;ट किया है, तब से वह लगातार लोगों के निशाने पर हैं.फोटोज में रणवीर ने कुछ भी नहीं पहना है और वह एक टर्किश रग पर पोज देते नजर आए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/TZiu7Ch" /></p> <p style="text-align: justify;">महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मुंबई पुलिस ने रणवीर (Ranveer Singh) के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज किया है. इससे पहले भी न्&zwj;यूड फोटोशूट को लेकर उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुके हैं. इस बीच, एक एनिमल एनजीओ ने रणवीर को एक लेटर लिखकर पूछा है कि क्&zwj;या वे उनके एक कैंपेन के लिए फिर से न्&zwj;यूड पोज देंगे. वह और सोनू (Sonu Sood), रोहित शेट्टी की फिल्&zwj;म 'सिंघम' में साथ काम करते नजर आए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="जब Vicky Kaushal के पिता ने कैंसर से लड़ते हुए जान तक देने का कर लिया था फैसला, सालों बाद बयां किया दर्द" href="https://ift.tt/PQpCEeu" target="">जब Vicky Kaushal के पिता ने कैंसर से लड़ते हुए जान तक देने का कर लिया था फैसला, सालों बाद बयां किया दर्द</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Mahesh Babu Birthday: महेश बाबू का एक बड़ा सपना होने जा रहा है सच, राजामौली के साथ है इसका तगड़ा कनेक्&zwj;शन" href="https://ift.tt/1P0UL79" target="">Mahesh Babu Birthday: महेश बाबू का एक बड़ा सपना होने जा रहा है सच, राजामौली के साथ है इसका तगड़ा कनेक्&zwj;शन</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XvY4ZkH