<p><strong>Shashikala Life Facts:</strong> बात आज एक्ट्रेस शशिकला (Shashikala) की जो भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े ढ़ेरों किस्से कहानियां आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. आपको बता दें कि शशिकला की लाइफ खुद किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. 40 और 50 के दौर में शशिकला फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स निभाकर चर्चाओं में आई थीं. हालांकि, फिल्मों में आने का सफ़र शशिकला के लिए काफी मुश्किलों भरा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शशिकला का जन्म एक बेहद अमीर घर में हुआ था. एक्ट्रेस के पिता एक बड़े बिज़नेसमैन थे. हालांकि, वक्त बदला और शशिकला के पिता को बिज़नेस में तगड़ा घाटा लगा जिस करण उन्हें सबकुछ छोड़ मुंबई आना पड़ा. <br /> <br />यहां आकर भी शशिकला और उनके परिवार के लिए चुनौतियां कम नहीं हुईं. कहते हैं कि घर की आर्थिक हालत इस कदर खराब थी कि शशिकला को छोटे में लोगों के घरों में झाडू और बर्तन तक साफ़ करने का काम करना पड़ा था. बहरहाल, शशिकला को अपने दौर की चर्चित एक्ट्रेस रहीं नूर जहां ने फिल्मों में काम दिलवाया था.</p> <p><br /><br /><img src="
https://ift.tt/HY2GLiu" /></p> <p>नूर जहां ने अपने पति की फिल्म ‘जीनत’ में शशिकला को एक कव्वाली सीन दिलवाया था और इस तरह से शशिकला के फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत हुई थी. बात यदि पर्सनल लाइफ की करें तो शशिकला की लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव थे.</p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/WrXg0Jh" /><br /> <br />एक्ट्रेस जब 20 साल की थीं तब उनकी शादी हो गई थी. इस शादी से उन्हें दो बेटियां भी हुईं लेकिन पति से पटी नहीं और जल्द शशिकला का तलाक हो गया. बताते हैं कि शशिकला एक शख्स के साथ विदेश भी चली गई थीं लेकिन यहां भी उन्हें धोखा ही हाथ लगा था. इसके बाद भारत लौट एक्ट्रेस पूरे नौ सालों तक मदर टेरेसा के साथ लोगों की सेवा में लगी रहीं थीं. बहरहाल, 4 अप्रैल 2021 को शशिकला का एक लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था.</p> <div class=" text-justify"><a title="एक साल के अंदर ही टूट गई थी Rakhi Gulzar की दूसरी शादी, अब अकेले यहां गुज़ार रही हैं ज़िंदगी!" href="
https://ift.tt/gjZ8zXl" target="">एक साल के अंदर ही टूट गई थी Rakhi Gulzar की दूसरी शादी, अब अकेले यहां गुज़ार रही हैं ज़िंदगी!</a></div> <div class=" text-justify"><a title="जब डॉक्टरों ने कह दिया था 6 महीने से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाएंगे Adnan Sami, कभी 230 किलो हुआ करता था वज़न!" href="
https://ift.tt/mQpvRfM" target="">जब डॉक्टरों ने कह दिया था 6 महीने से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाएंगे Adnan Sami, कभी 230 किलो हुआ करता था वज़न!</a></div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Qc38ejM
comment 0 Comments
more_vert