Sanjay Raut Arrest: संजय राउत की गिरफ्तारी पर बोले बीजेपी नेता राम कदम- 'यह ईश्वरीय दंड है'
<p style="text-align: justify;"><strong>Ram Kadam Statment On Sanjay Raut Arrest Case:</strong> शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता बीजेपी राम कदम (Ram Kadam) ने तंज कसा है. राम कदम ने संजय राउत की गिरफ्तारी को ईश्वरीय दंड बताया है. उन्होंने संजय राउत की गिरफ्तारी को दिव्य दंड का दर्जा दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">राम कदम ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह ईश्वरीय दंड है. चिंगारी का खेल बड़ा बुरा होता है, जो लोग औरों के घरों में आग लगाने का सपना रखते हैं. वह अपने ही घर में खड़े होते हैं. नए भारत का यह नया कानून है. यही लोकतंत्र की शक्ति है. </p> <p style="text-align: justify;">रविवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया था. आवास पर तलाशी लेने और पूछताछ के बाद ईडी ने 11.5 लाख रुपये नकद जब्त भी किये थे. सोमवार को उनके भाई व विख्रोली विधायक सुनील राउत ने इसे कानूनी लड़ाई बताया तो अब बीजेपी नेता राम कदम ने ट्वीट कर अपनी तरफ सुर्खियां बटोर ली हैं. उन्होंने संजय राउत की गिरफ्तारी को ईश्वरी दंड बताया तो अब इस पर राजनेता अपनी-अपनी टिप्पणियां भी करने लगे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वकोला थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, बढ़ेंगी मुश्किलें</strong></p> <p style="text-align: justify;">शिवसेना नेता के बहुत करीबी सहयोगियों में से एक सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर को कथित रूप से धमकाने के मामले में वकोला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. इससे संजय राउत की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. वकोला पुलिस ने आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 504, 506 और 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बताया गया है कि स्वप्ना पाटकर की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो चुकी है. जिसमें कथित तौर पर संजय राउत को धमकी देते हुए बताया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ईडी की गिरफ्तारी की यह भी थी वजह</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्वप्ना पाटकर पात्रा चॉल भूमि प्रकरण में गवाह हैं. इसी के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार रात को संजय राउत के आवास पर छापेमारी की. इसके बाद संजय राउत को हिरासत में ले लिया. सोमवार को कोर्ट में पेशी होगी. ईडी ने आवास से 11.50 लाख रुपये भी जब्त किये थे.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले पिछले महीने 28 जून को संजय राउत को ईडी ने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाले में तलब भी किया था. संजय राउत ने जांच में शामिल होने से इंकार किया और संसद के मानसून सत्र में शामिल होना मूल कारण बताया. हालांकि वह बाद में ईडी कार्यालय भी पहुंचे थे. ईडी ने पुणे के जानेमाने व्यवसायी अविनाश भोसले को पहले डीएचएफएल-यस बैंक मामले को लेकर हिरासत में लिया था. सूत्र बताते हैं कि संजय राउत से ईडी इसी मामले में पूछताछ करना चाहता है. डीएचएफएल मामले से पात्रा चॉल मामला भी जुड़ा हुआ है. जबकि अप्रैल में प्रवर्तन निदेशालय वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ से अधिक की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर चुका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुनील राउत ने कहा था कि फंसाया जा रहा है</strong></p> <p style="text-align: justify;">विख्रोली विधायक सुनील राउत का इस मामले में कहना था कि भाजपा सरकार उनसे डर रही है. इसीलिए संजय राउत को गिरफ्तार किया गया. उन्हें फंसाया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sanjay Raut Arrest LIVE: ED कोर्ट में राउत की पेशी से पहले हलचल तेज, 160 जवान तैनात, 18 घंटे की पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार" href="https://ift.tt/GwEDbNJ" target="">Sanjay Raut Arrest LIVE: ED कोर्ट में राउत की पेशी से पहले हलचल तेज, 160 जवान तैनात, 18 घंटे की पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sanjay Raut Arrested: 18 घंटे लंबी पूछताछ, आधी रात गिरफ्तारी... मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय राउत को लेकर पढ़ें अब तक के अपडेट्स" href="https://ift.tt/svA7yr0" target="">Sanjay Raut Arrested: 18 घंटे लंबी पूछताछ, आधी रात गिरफ्तारी... मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय राउत को लेकर पढ़ें अब तक के अपडेट्स</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fgBUD3w
comment 0 Comments
more_vert