
<p style="text-align: justify;"><strong>Salman Khan Upcoming Film:</strong> सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में 34 साल पूरे हो गए. अपने 34 साल पूरे होने की खुशी में सलमान खान (Salman Khan) ने बीते दिन अपने चाहने वालों को एक बड़ा तोहफा दे डाला है. दर्शकों की ओर प्यार जताते हुए सलमान खान ने उनका धन्यवाद तो किया ही, साथ ही अपनी नई फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">इस फिल्म का टाइटल 'किसी का भाई...किसी की जान' रखा गया है. सलमान खान का यह लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. बिखरे लंबे बाल, आंखों पर चश्मा लगाए सलमान खान के इस लुक पर से नजरें हटा पाना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की इस सुपर डुपर हिट फिल्म से शहनाज गिल फिल्मी जगत में डेब्यू करने जा रही हैं. साथ ही इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी दिखाई देने वाली हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अब आप सोच रहे होंगे कि शहनाज तो फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से डेब्यू करने जा रही थीं. ऐसे में आपकी कंफ्यूजन को मिटाते हुए बता दें कि 'कभी ईद कभी दिवाली' का टाइटल चेंज करते हुए मेकर्स ने इसका नया नाम ' किसी का भाई... किसी की जान' रख दिया है. सलमान खान ने इससे पहले भी अपने इस लुक की एक छोटी सी झलक दर्शकों को दिखाई थी. उस तस्वीर में वह लद्दाख में खड़े हुए नजर आए थे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="qme"><a href="
https://twitter.com/hashtag/KisiKaBhaiKisiKiJaan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KisiKaBhaiKisiKiJaan</a> <a href="
https://t.co/n5ZPs5lsUc">
pic.twitter.com/n5ZPs5lsUc</a></p> — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) <a href="
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1563123516928856066?ref_src=twsrc%5Etfw">August 26, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">लेह लद्दाख वाली फोटो में सलमान खान कैमरे की दूसरी तरफ खूबसूरत नजारे को निहारते नजर आ रहे हैं. तो वहीं साइड में उनकी बुलेट भी देखने को मिल रही है. बैक साइड से सलमान खान के लंबे बाल इस ओवरऑल लुक की हाईलाइट बने थे. आपको बता दें 'किसी का भाई... किसी की जान' के अलावा सलमान शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान में कैमियो करते भी नजर आएंगे. दोनों को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए उनके चाहने वाले बेताब हुए जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/delhi-police-rejects-permission-to-munawar-faruqui-to-perform-his-show-scheduled-august-28th-delhi-2201474">दिल्ली में नहीं होगा Munawar Faruqui का शो, VHP की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/anu-aggarwal-about-to-become-big-actress-after-aashiqui-but-one-accident-changed-her-life-2201475">आशिकी हिट होते ही बदल गई थी Anu Aggarwal की किस्मत लेकिन एक हादसे से बर्बाद हो गई ज़िंदगी!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Q9Yt6IS
comment 0 Comments
more_vert