
<p style="text-align: justify;"><strong>Ruchira Papers Dividend 2022 :</strong> देश में कोई ऐसी पेपर कंपनी (Papers Company) सामने आ रही है, जो अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दे रही है. पेपर इंडस्ट्री से जुड़ी इस स्मॉल-कैप कंपनी का नाम रुचिरा पेपर्स लिमिटेड (Ruchira Papers) है. आपको बता दे कि यह कंपनी अपने निवेशकों को 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डेट फिक्स</strong><br />वित्त वर्ष 2021-22 के लिए Ruchira Papers के बोर्ड ने डिविडेंड पेमेंट (Dividend Payment) की रिकॉर्ड डेट 10 सितंबर फिक्स कर दी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2022 को 7.08 पर्सेंट की गिरावट के साथ 146.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हर 10 पर 1 बोनस शेयर </strong><br />रुचिरा पेपर्स का कहना है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने को मंजूरी दी है. वित्त वर्ष 2021-22 के डिविडेंड पेमेंट के लिए 10 सितंबर, बोनस शेयर देने की रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर फिक्स की है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में रुचिरा पेपर्स के शेयरों में 13 पर्सेंट से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है. कंपनी के शेयर 129.40 रुपये से बढ़कर 146.95 रुपये पर पहुंचे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>1 साल में 85 प्रतिशत मिला रिटर्न </strong><br />रुचिरा पेपर्स के शेयरों ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 85 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है. आपको बता दे कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में रुचिरा पेपर्स के शेयर ने 20 मार्च 2020 को 29.70 रुपये के स्तर पर था. कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2022 को बीएसई में 146.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. अगर किसी व्यक्ति ने ढाई साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाते तो आज यह पैसा 4.95 लाख रुपये होता. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Financial Rules: कल से बदल जाएंगे यह पांच अहम नियम! आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर" href="
https://ift.tt/DKJmMRk" target="">Financial Rules: कल से बदल जाएंगे यह पांच अहम नियम! आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Hostile Takeover: एक झटके में छिन सकती है आपकी कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी! जानें क्या होता है 'होस्टाइल टेकओवर'" href="
https://ift.tt/PaWKILH" target="">Hostile Takeover: एक झटके में छिन सकती है आपकी कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी! जानें क्या होता है 'होस्टाइल टेकओवर'</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GzIuxA9
comment 0 Comments
more_vert