
<p><strong>Raqesh Bapat-Shamita Shetty Break Up :</strong> बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) के फैंस का दिल तब टूट गया जब कपल ने ये अनाउंस किया कि वो लोग अलग हो चुके हैं. राकेश और शमिता के ब्रेकअप की खबर से फैंस के बीच मायूसी छा गई, हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने अपने हाल ही में रिलीज़ हुए सॉन्ग 'Tere Vich Rab Disda' का प्रमोशन किया. लेकिन इन सबके बीच राकेश बापट की एक्स वाइफ रिद्धी डोंगरा को जबरदस्त ट्रोल किया गया. लोगों ने राकेश और शमिता के बीच अनबन की वजह रिद्धा डोंगरा को बताया जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को जवाब दिया.</p> <p><strong>रिद्धी की वजह से हुआ राकेश का ब्रेकअप?</strong><br />अब इस मामले पर खुद राकेश ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है क्या उनकी एक्स वाइफ की वजह से उनके और शमिता के बीच दरार आई? हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए राकेश ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं कि उनके ब्रेकअप के पीछे का कारण उनकी एक्स वाइफ हैं. जब कोई मेरे क्लोज़ इंसान से इस तरह बात करता है तो मुझे दुख होता है. कोई भी तीसरा व्यक्ति रिश्ता नहीं तोड़ सकता ये केवल दो लोगों पर निर्भर करता है कि वो इसे रखना चाहते हैं या नहीं. ये पूरी तरह उनके ऊपर है. किसी का आना ब्रेकअप की वजह नहीं है.<br /> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">To whomsoever it may concern. <br />🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿🧿<br />🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 <a href="
https://t.co/qZdlpV4nEZ">
pic.twitter.com/qZdlpV4nEZ</a></p> — Ridhi Dogra (@iRidhiDogra) <a href="
https://twitter.com/iRidhiDogra/status/1556897169168183296?ref_src=twsrc%5Etfw">August 9, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <strong>शमिता के साथ कैसी है ट्यूनिंग</strong><br />शमिता के साथ राकेश की ट्यूनिंग कैसी है इस सवाल के जवाब में राकेश ने कहा, 'शानदार'. एक्टर ने कहा, 'वो फेज़ मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत फेज़ में से एक था, मैं इससे इनकार नहीं करूंगाय हम एक ऐसी जगह मिले जहां हमें काम करना था. इसलिए हम बाहर आकर देखना चाहते थे कि वास्तविक समीकरण (हमारे बीच) क्या है. हमने महसूस किया कि सभी लोग एक जैसे नहीं होते. लेकिन आज भी हम दोनों के बीच कुछ खराब नहीं है, हमारी बीच अब भी अच्छी ट्यूनिंग है.''</p> <p><strong>यह भी पढ़ें</strong>- <strong><a href="
https://ift.tt/hwse4vX Malaika: पांच साल डेटिंग के बाद भी मलाइका से शादी के लिए अभी तैयार नहीं हैं अर्जुन कपूर, बताई ये बड़ी वजह</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/lmRubdW Lives Of Bollywood Wives: 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' सीजन 2 की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख सकते हैं</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ygK1uDd
comment 0 Comments
more_vert