
<p style="text-align: justify;"><strong>Ranbir Kapoor Apologizes For 'Phailoed' Comment:</strong> रणबीर कपूर ने लाइव चैट के दौरान पत्नी आलिया भट्ट की प्रेग्नेंट बॉडी पर एक कमेंट किया था जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. अब अपने इस कमेंट को लेकर रणबीर कपूर की प्रतिक्रिया सामने आई है. रणबीर कपूर ने अपने इस बयान के चलते फैंस से माफी मांगी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> रणबीर कपूर ने दी सफाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया से बातचीत के दौरान रणबीर से पूछा गया कि क्या वह अपनी टिप्पणी स्पष्ट करना चाहेंगे क्योंकि लोग उनसे नाराज हैं. उन्होंने तुरंत माफी मांगी और यह भी स्वीकार किया कि उनका सेंसऑफ ह्यूमर बुरा है. रणबीर ने कहा, "हां, बिल्कुल. सबसे पहले, मैं अपनी पत्नी को अपने जीवन में जो कुछ भी है उससे प्यार करता हूं. और उस पर क्या हुआ, मुझे लगता है कि यह एक मजाक है जो मजाकिया नहीं निकला. मैंने किसी को आहत किया है तो मैं वास्तव में माफी मांगना चाहता हूं. यह मेरा इरादा नहीं था. इसलिए मैं उन लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जो नाराज हो गए. मैंने इसके बारे में आलिया से बात की और वह वास्तव में इसे हंसी और उसे कोई फर्क नहीं पड़ा. लेकिन मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत खराब है और कभी-कभी यह मेरे ही मुंह पर आ गिरता है. इसलिए मुझे खेद है कि अगर मैंने इसके बारे में किसी को ठेस पहुंचाई है."</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Ml9Cnjs Trend ने बढ़ाई Amitabh Bachchan की चिंता, इशारों-इशारों में कहा- कहना तो बहुत कुछ है लेकिन...</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>रणबीर कपूर ने दिया था ये बयान</strong></p> <p style="text-align: justify;">YouTube पर एक लाइव सेशन के दौरान, रणबीर ने आलिया को बॉडी शेम किया क्योंकि उसने उसे बताया कि वह अपने बेबी बंप को देखते हुए 'फैलो' है. प्रमोशनल लाइव चैट के दौरान आलिया प्रमोशन को लेकर कहा कि अगर आप यह सवाल पूछ रहे हैं कि हम हर जगह फेलो (फैले) क्यों नहीं हैं, तो हमें ध्यान है और हम ये भी करेंगे..." इसी बीच रणबीर यह कहते हुए बाधित किया, "मैं देख सकता हूं कि कोई और ही फेल रहा है.” रणबीर का ये जवाब सुनकर आलिया शॉक रह जाती हैं और अपने बेबी बंप को देखती है, और फिर रणबीर को हैरानी से देखती है. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि आलिया और रणबीर जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इसी साल अप्रैल में शादी की थी. काम के मोर्चे पर, दोनों पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' में स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे. इसमें अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a class="topic_text" title="Alia Bhatt On Trolling: 'मैं पसंद नहीं तो मुझे मत देखो'...स्टार किड कह ट्रोल करने वालों को आलिया भट्ट ने लगाई लताड़" href="
https://ift.tt/mCP0iQY Bhatt On Trolling: 'मैं पसंद नहीं तो मुझे मत देखो'...स्टार किड कह ट्रोल करने वालों को आलिया भट्ट ने लगाई लताड़</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wWiuHVN
comment 0 Comments
more_vert