MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Ramayana Quiz: ऑनलाइन रामायण क्विज में दो मुस्लिम छात्रों ने मारी बाजी, प्रतियोगिता जीतने के बाद दिया ये संदेश

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Kerala Online Ramayana Quiz:</strong> भारत में विविधता में एकता के कई उदाहरण मिल जाते हैं. इस देश में कई धर्म और संप्रदायों से जुड़े लोग आपसी एकता बनाकर सदियों से रहते आए हैं. केरल (Kerala) के मलप्पुरम के दो मुस्लिम छात्रों ने ऑनलाइन रामायण प्रतियोगिता (Online Ramayana Quiz) जीतकर लोगों को काफी हैरान कर दिया है. इसे हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक भी माना जा रहा है. ऑनलाइन रामायण प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले विजेताओं के नाम मोहम्मद जाबिर पीके (Mohammed Jabir PK) और मोहम्मद बसीथ एम (Mohammed Basith M) है.</p> <p style="text-align: justify;">रामायण महाकाव्य पर क्विज का आयोजन केरल के मलप्पुरम में प्रकाशक कंपनी डीसी बुक्स की ओर से किया गया था. इस क्विज में 5 प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया है, जिसमें से दो मुस्लिम छात्र हैं. अलग-अलग क्षेत्रों के लोग दोनों को बधाई दे रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रामायण क्विज में मुस्लिम छात्रों ने मारी बाजी</strong></p> <p style="text-align: justify;">केरल के मलप्पुरम के दो मुस्लिम छात्रों ने ऑनलाइन रामायण प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मोहम्मद बसीथ एम और मोहम्मद जाबिर पीके दोनों ही उत्तरी केरल जिले के वलांचेरी में केकेएसएम इस्लामिक एंड आर्ट्स कॉलेज (KKSM Islamic And Arts College) के छात्र हैं. विजेता छात्रों ने बताया कि वो काफी कम उम्र से ही से महाकाव्य के बारे में समझ रखते थे. वाफी पाठ्यक्रम में शामिल होने के बाद रामायण और हिंदू धर्म के बारे में गहराई से पढ़ना और समझना शुरू किया, जिसके पाठ्यक्रम में सभी प्रमुख धर्मों की शिक्षाएं हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रामायण की कई चौपाइयां कंठस्थ</strong></p> <p style="text-align: justify;">रामायण को लेकर क्विज प्रतियोगिता में 1000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता का आयोजन जुलाई-अगस्त के बीच किया गया था. मोहम्मद बसीथ एम को रामायण की कई चौपाइयां कंठस्थ याद हैं. आयोध्या कांड की चौपाई उनका पसंदीदा है, जिसमें लक्ष्मण के क्रोध और अराध्य राम की ओर से साम्राज्य की महत्वहीनता की व्याख्या का जिक्र है. महाकाव्य के मलयालम संस्करम को भी धाराप्रवाह और मधुर रूप से प्रस्तुत करते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'रामायण के संदेश से प्रेरणा लेने की जरूरत'</strong></p> <p style="text-align: justify;">रामयण क्विज प्रतियोगिता (Ramayana Quiz Competition) जीतने वाले मोहम्मद जाबिर (Mohammed Jabir PK) ने कहा कि सभी भारतीयों को रामायण (Ramayana) और महाभारत महाकाव्यों को पढ़ना और सीखना चाहिए क्योंकि वे देश की संस्कृति, परंपरा और इतिहास का हिस्सा हैं. मेरा मानना ​​है कि इन ग्रंथों को सीखना और समझना हमारी जिम्मेदारी है. भगवान राम (Lord Ram) धार्मिकता, सहनशीलता और शांति के अवतार हैं. मुस्लिम छात्रों का कहना है कि ऐसे महान गुण हर इंसान का हिस्सा होना चाहिए. हमें राम जैसे पात्रों और रामायण जैसे महाकाव्यों के संदेश से प्रेरणा लेने की जरूरत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' अभियान में पंजाब का मलेरकोटला दे रहा अहम योगदान, मुस्लिम महिलाएं गर्व के साथ बना रहीं झंडा" href="https://ift.tt/orYBF10" target="">Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' अभियान में पंजाब का मलेरकोटला दे रहा अहम योगदान, मुस्लिम महिलाएं गर्व के साथ बना रहीं झंडा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="'बढ़ती आबादी के चलते नहीं नसीब हो रही बुनियादी सुविधाएं', जनसंख्या नियंत्रण कानून की याचिका पर SC का नोटिस" href="https://ift.tt/0qK3cVn" target="">'बढ़ती आबादी के चलते नहीं नसीब हो रही बुनियादी सुविधाएं', जनसंख्या नियंत्रण कानून की याचिका पर SC का नोटिस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FzV6U3m