
<p style="text-align: justify;"><strong>Raju Srivastav Facts:</strong> फेमस कॉमेडियन और फिल्म कलाकार बीते 7 दिनों से एम्स (AIIMS) में भर्ती हैं. दरअसल वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव का हार्ट अटैक आया, जिसकी वजह से बीते 10 अगस्त को राजू को हॉस्पिटल ले जाया गया है. लेकिन तब से लेकर अब तक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का होश नहीं आया है, उनकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है. इस बीच राजू श्रीवास्तव से जुड़ा एक मजेदार किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, जब सब को हंसाने वाले राजू गुस्से से आग बबूला हो गए थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या था पूरा मामला</strong> </p> <p style="text-align: justify;">राजू श्रीवास्तव का नाम कॉमेडी की दुनिया में काफी बड़ा है. जिसके तहत उनके चाहने वालों की तादात काफी बढ़ी है. अपनी दमदार कॉमेडी स्किल के दम पर दर्शकों को दिल में खास जगह बनाने वाले राजू श्रीवास्तव को एक बार गुस्सा आ गया था. दरअसल जनसत्ता में छिपी खबर के मुताबिक एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान राजू श्रीवास्तव से पूछा गया कि क्या आपको कभी गुस्सा आता है तो उस पर राजू ने एक किस्सा शेयर किया, जिसमें राजू श्रीवास्तव ने कहा कि एक बार वह एक इवेंट में जा रहे थे, जिसके लिए उन्होंने एयरपोर्ट से एक कैब बुक की. उस कैब ड्राइवर ने जब शीशे में से देखा कि उसकी कार में राजू श्रीवास्तव बैठें है तो उसने अपने घर पर फोन कर के कहा कि चाय बना लो, आज घर पर उनको लेकर आ रहा हूं जो मशहूर कॉमेडियन हैं. वो मेरी गाड़ी में बैठे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैब ड्राइवर पर फूटा राजू श्रीवास्तव का गुस्सा</strong></p> <p style="text-align: justify;">उस कैब ड्राइवर की इस हरकत के बाद राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को गुस्सा आ गया. राजू ने उससे कहा कि आप मेरी बिना मर्जी के अपने घर ले जाने के लिए कैसे कह सकते हैं. आपको पता है कि मुझे कहां जाना है. तुम्हारी मर्जी होगी तो तुम मुझे कहीं भी ले जाओगे. तुम्हारे घर, तुम्हारे दादा के घर सब जगह जाता फिरुंगा क्या मैं. मुझे एक इवेंट में पहुंचना और ऐसे मुझे देर होगी. इस पर उस कैब ड्राइवर ने कहा कि आप होटल में चाय पिओगे तो मेरे घर पर ही पी लो और वैसे भी होटल की चाय बेकार होती है. प्लीज मेरे साथ चलिए घर पर, राजू ने बताया कि मुझे उस दौरान उस ड्राइवर पर बहुत गुस्सा आया था कि वो बिना मेरी मर्जी के अपने साथ अपने घर ले जा रहा है. हालांकि बाद में राजू उसके घर पर पहुंचे और चाय पी. जिसके बाद वह अपने इवेंट में पहुंचे.</p> <p><a title="Anne Heche Dies: ऐनी हेचे का 53 साल की उम्र में निधन, प्रियंका चोपड़ा ने इमोशनल पोस्ट के साथ दी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि" href="
https://ift.tt/yHIuLnq" target="">Anne Heche Dies: ऐनी हेचे का 53 साल की उम्र में निधन, प्रियंका चोपड़ा ने इमोशनल पोस्ट के साथ दी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि</a></p> <p><a title="Raju Srivastava Health Update: AIIMS में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, अब भी वेंटिलेटर पर हैं कॉमेडियन" href="
https://ift.tt/k90RNTW" target="">Raju Srivastava Health Update: AIIMS में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, अब भी वेंटिलेटर पर हैं कॉमेडियन</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vcmP9l0
comment 0 Comments
more_vert