
<p style="text-align: justify;"><strong>When Raj Kumar made fun of Bappi Lahiri:</strong> बात आज फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड्री एक्टर रहे राज कुमार (Raj Kumar) की जो अपनी तुनकमिजाजी के लिए जाने जाते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज कुमार अक्सर सामने वाले से कुछ ना कुछ ऐसा कह देते थे कि सुनने वाला सकपका जाता था. कुछ ऐसा ही वाकया पेश आया था मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) के साथ. असल में बप्पी दा ना सिर्फ अपने गाए बेहतरीन गानों बल्कि पहनावे के कारण भी खासी चर्चाओं में रहते थे. किस्सा कुछ यूं है कि एक बार बप्पी दा का एक पार्टी में जाना हुआ यहां बप्पी दा हमेशा की ही तरह खूब सारा सोना पहनकर पहुंचे थे. <br /> <br />इस पार्टी में राज कुमार भी मौजूद थे. ऐसे में जैसे ही राज कुमार और बप्पी दा का आमना-सामना हुआ तो एक्टर ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनने के बाद बप्पी दा हैरान रह गए थे. असल में बप्पी दा को देखते ही राज कुमार ने कहा था कि, ‘बहुत खूब, तुमने तो एक से बढ़कर एक गहने पहने हुए हैं, बस एक मंगलसूत्र की कमी रह गई थी वो भी पहन लेते’.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/t5ncEkl" /></p> <p style="text-align: justify;">कहते हैं कि राज कुमार की इस बात को भले ही बप्पी दा ने मजाक में टाल दिया था लेकिन वे एक पल के लिए सकपका ज़रूर गए थे. बहरहाल, यह पहला मौक़ा नहीं था जब राज कुमार की तुनक मिजाजी सामने आई थी. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/TRV7DGa" /><br /> <br />मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार एक्टर गोविंदा (Govinda) ने राज कुमार को एक शर्ट गिफ्ट की थी. कहते हैं राज कुमार ने उस शर्ट को फाड़कर उसका रूमाल बना दिया था. वहीं, बोला तो यहां तक जाता है कि राज कुमार लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) तक को बंदर कह चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="जब Ranbir Kapoor के ब्रेकअप्स पर मां Neetu Kapoor ने कहा था, ‘उसे ना कहना नहीं आता’!" href="
https://ift.tt/lsjQSN6" target="">जब Ranbir Kapoor के ब्रेकअप्स पर मां Neetu Kapoor ने कहा था, ‘उसे ना कहना नहीं आता’!</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="नौ साल तक सीरियस रिलेशन में रहे John Abraham Bipasha Basu लेकिन इस वजह से नहीं हो पाई थी शादी!" href="
https://ift.tt/y8Ihnsb" target="">नौ साल तक सीरियस रिलेशन में रहे John Abraham Bipasha Basu लेकिन इस वजह से नहीं हो पाई थी शादी!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/t6RvEmr
comment 0 Comments
more_vert