MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Provident Fund की वेबसाइट पर बड़ा Cyber Attack, 28 करोड़ लोगों की निजी जानकारी लीक

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>PF Website Cyber Attack:</strong> प्रोविडेंट फंड (PF) के 28 करोड़ से अधिक खाताधारकों के अकाउंट की जानकारी लीक हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, PF की वेबसाइट की यह हैकिंग इस महीने के शुरुआत में हुई है. यूक्रेन के एक साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर Bob Diachenko ने यह जानकारी दी है. बॉब ने 1 अगस्त 2022 को एक लिंकडिन पोस्ट के माध्यम से इस हैकिंग के बारे में जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार, इस डाटा लीक में UAN नंबर, नाम, वैवाहिक स्थिति, आधार कार्ड की पूरी डीटेल, लिंग और बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी शामिल हैं. Diachenko के अनुसार, दो अलग-अलग आईपी एड्रेस से यह डाटा लीक किया गया है. ये दोनों आईपी Microsoft's Azure cloud से जुड़े हुए थे.</p> <p style="text-align: justify;">पहले आईपी एड्रेस से 280,472,941 और दूसरे आईपी एड्रेस से 8,390,524 डाटा लीक होने की खबर सामने आई है. अभी तक उस हैकर की पहचान नहीं की गई है जिसके पास यह डाटा पहुंचा है. इसके अलावा अभी तक DNS सर्वर की भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/gKtpPcO" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>डेटा का इस्तेमाल गलत तरीके से कर सकते हैं हैकर्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">अभी तक इस बात की भी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है कि 28 करोड़ यूजर्स का डाटा कब से ऑनलाइन उपलब्ध है. बता दें, इन डाटा का इस्तेमाल हैकर गलत तरीके से भी कर सकता है. हैक की गई जानकारियों के आधार पर लोगों की फर्जी प्रोफाइल भी तैयार की जा सकती है. Bob Diachenko ने इस डाटा लीक की जानकारी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) को भी दे दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद CERT-IN ने रिसर्चर को ई-मेल के जरिए अपडेट किया है. CERT-IN ने कहा है कि दोनों आईपी एड्रेस को 12 घंटे के अंदर बैन कर दिया गया है. इसके अलावा, इस हैकिंग की जिम्मेदारी अभी तक किसी एजेंसी या हैकर ने नहीं ली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="India Ki Udaan: गूगल ने भी मनाया 'आज़ादी का अमृत महोत्सव', देश को मिलेगा यह तोहफा" href="abplive.com/news/india/google-also-celebrated-azadi-ke-amrit-mahotsav-country-will-get-india-ki-udaan-2186831" target="">India Ki Udaan: गूगल ने भी मनाया 'आज़ादी का अमृत महोत्सव', देश को मिलेगा यह तोहफा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Infinix Hot 12 PRO की सेल शुरू, जानें फीचर्स, कीमत और ऑफर" href="abplive.com/technology/mobile/infinix-hot-12-pro-sale-starts-know-features-price-and-offers-2186891" target="">Infinix Hot 12 PRO की सेल शुरू, जानें फीचर्स, कीमत और ऑफर</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FzV6U3m