MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

PM Kisan Samman Yojana : कुछ किसानों को 2 की जगह मिलेंगे 4 हजार रुपये, ऐसे पता करें अपनी क़िस्त

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana :</strong> केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने देश के 10 करोड़ से ज्&zwj;यादा किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्&zwj;मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) की एक महत्&zwj;वाकांक्षी योजना चला रखी है. इस योजना के तहत अब तक 2-2 हजार रुपये की 11 किस्&zwj;तें सरकार ने किसानों को सीधे उनके खाते में पंहुचा दी है. इसी क्रम में जल्द ही 12वीं किस्&zwj;त भी सरकार देने जा रही है. कुछ किसान भाइयो को पैसा डबल मिलेगा, उसके पीछे का कारण हम आपको इस खबर में बताने जा रहे है. ऐसे समझे क्या है वजह.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछली क़िस्त के साथ मिलेंगे पैसे&nbsp;</strong><br />देश में बहुत से किसानों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 11वीं किस्&zwj;त के पैसे अभी तक नहीं आए थे. इसके पीछे कई बैंक सबधी कई कारण थे. आपको बता दे कि उन किसानों को अब 12वीं किस्&zwj;त के साथ ही 11वीं किस्&zwj;त के पैसे भी मिल सकते हैं. इस बार उनके खाते में 2 हजार रुपये की जगह 4 हजार रुपये सरकार डालने की व्यवस्था बनाई जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जल्द आ सकती है क़िस्त&nbsp;</strong><br />केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 12वीं किस्&zwj;त को लेकर अभी त&zwj;क कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. सूत्रों के अनुसार इस महीने के आखिरी सप्&zwj;ताह या फिर सितंबर की शुरुआत में आ सकती है. मालूम हो कि 11वीं किस्&zwj;त के पैसे सरकार ने किसानों के खाते में 31 मई को ट्रांसफर किए थे. साल में सरकार 3 किस्&zwj;तों में किसानों को 6000 रुपये इस योजना के तहत देती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करें पता, आ गई क़िस्त&nbsp;</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li style="text-align: justify;">आपको सबसे पहले आधि&zwj;कारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">यहां पर आपको राइट साइड फॉर्मर कॉर्नर लिखा दिखेगा. इस पर क्लिक करें.&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद Beneficiary Status पर Click करें. ऐसा करने पर आपको Aadhar Card Number, Account Number और Phone Number का ऑप्&zwj;शन नजर आएगा.</li> <li style="text-align: justify;">आधार नंबर दर्ज कर Get Data पर Click करें.&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">ऐसा करते ही यहां पर आपकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, इसमें पीएम किसान की किस्&zwj;तों का विवरण दिख जाएगा.&nbsp;</li> <li style="text-align: justify;">ऐसे देखें कि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियां सही हैं या नहीं. अगर कोई जानकारी गलत है तो आप उसे ठीक भी कर सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/ODK8wvF Market Update: मुनफावसूली लौटने के चलते बाजार में लौटी बड़ी गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 1100 अंक नीचे फिसला</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ganesh Chaturthi: ब्रिटेन की रॉयल मिंट ने गणेश चतुर्थी से पहले जारी किए गणपति की तस्वीर वाले सोने के बिस्कुट" href="https://ift.tt/tzOj8Ky" target="">Ganesh Chaturthi: ब्रिटेन की रॉयल मिंट ने गणेश चतुर्थी से पहले जारी किए गणपति की तस्वीर वाले सोने के बिस्कुट</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/04fyAgp