<p style="text-align: justify;"><strong>Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana :</strong> केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने देश के 10 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) की एक महत्‍वाकांक्षी योजना चला रखी है. इस योजना के तहत अब तक 2-2 हजार रुपये की 11 किस्‍तें सरकार ने किसानों को सीधे उनके खाते में पंहुचा दी है. इसी क्रम में जल्द ही 12वीं किस्‍त भी सरकार देने जा रही है. कुछ किसान भाइयो को पैसा डबल मिलेगा, उसके पीछे का कारण हम आपको इस खबर में बताने जा रहे है. ऐसे समझे क्या है वजह.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछली क़िस्त के साथ मिलेंगे पैसे </strong><br />देश में बहुत से किसानों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 11वीं किस्‍त के पैसे अभी तक नहीं आए थे. इसके पीछे कई बैंक सबधी कई कारण थे. आपको बता दे कि उन किसानों को अब 12वीं किस्‍त के साथ ही 11वीं किस्‍त के पैसे भी मिल सकते हैं. इस बार उनके खाते में 2 हजार रुपये की जगह 4 हजार रुपये सरकार डालने की व्यवस्था बनाई जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जल्द आ सकती है क़िस्त </strong><br />केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 12वीं किस्‍त को लेकर अभी त‍क कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. सूत्रों के अनुसार इस महीने के आखिरी सप्‍ताह या फिर सितंबर की शुरुआत में आ सकती है. मालूम हो कि 11वीं किस्‍त के पैसे सरकार ने किसानों के खाते में 31 मई को ट्रांसफर किए थे. साल में सरकार 3 किस्‍तों में किसानों को 6000 रुपये इस योजना के तहत देती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करें पता, आ गई क़िस्त </strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li style="text-align: justify;">आपको सबसे पहले आधि‍कारिक वेबसाइट
pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. </li> <li style="text-align: justify;">यहां पर आपको राइट साइड फॉर्मर कॉर्नर लिखा दिखेगा. इस पर क्लिक करें. </li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद Beneficiary Status पर Click करें. ऐसा करने पर आपको Aadhar Card Number, Account Number और Phone Number का ऑप्‍शन नजर आएगा.</li> <li style="text-align: justify;">आधार नंबर दर्ज कर Get Data पर Click करें. </li> <li style="text-align: justify;">ऐसा करते ही यहां पर आपकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, इसमें पीएम किसान की किस्‍तों का विवरण दिख जाएगा. </li> <li style="text-align: justify;">ऐसे देखें कि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियां सही हैं या नहीं. अगर कोई जानकारी गलत है तो आप उसे ठीक भी कर सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/ODK8wvF Market Update: मुनफावसूली लौटने के चलते बाजार में लौटी बड़ी गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 1100 अंक नीचे फिसला</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ganesh Chaturthi: ब्रिटेन की रॉयल मिंट ने गणेश चतुर्थी से पहले जारी किए गणपति की तस्वीर वाले सोने के बिस्कुट" href="
https://ift.tt/tzOj8Ky" target="">Ganesh Chaturthi: ब्रिटेन की रॉयल मिंट ने गणेश चतुर्थी से पहले जारी किए गणपति की तस्वीर वाले सोने के बिस्कुट</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/04fyAgp
comment 0 Comments
more_vert