Parliament News: लोकसभा में निलंबित सांसदों की वापसी, महंगाई पर शुरू हुई चर्चा
<p style="text-align: justify;"><strong>Congress MPs Suspension Revoked:</strong> लोकसभा में निलंबित सांसदों की वापसी हो गई है. उनके निलंबन को हटाने वाला प्रस्ताव पास होने गया है. वहीं, गतिरोध थमने के बाद सदन में महंगाई को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. लोकसभा में विपक्ष कांग्रेस के चार सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा था. कांग्रेस के चारों सांसद मणिकम टैगोर, जोतिमणि, राम्या हरिदास और टीएन प्रतापन को लोकसभा में महंगाई को लेकर हंगामा करने पर सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था. </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fgBUD3w
comment 0 Comments
more_vert