Nagpur Lightning Strike: नागपुर एयरपोर्ट पर अकाशीय बिजली गिरने से इंडिगो के दो इंजीनियर घायल, दोनों की हालत स्थिर
<p style="text-align: justify;"><strong>Lighting Strike In Nagpur:</strong> महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट पर अकाशीय बिजली गिरने से दो इंडिगो के इंजीनियर घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इंजीनियरों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. नागपुर एयरपोर्ट अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों इंजीनियर इंडिगो के लैंड हुए विमान का निरिक्षण कर रहे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि एक इंजीनियर की उम्र 28 और दूसरे की 33 साल है. </p> <p style="text-align: justify;">इंडिगो ने बयान जारी कर कहा, नागपुर एयरपोर्ट के इंडिगो एटीआर के पास अकाशीय बिजली चमकी थी. इसका असर इंडिगो के लैंड हुए विमान पर हुआ था. इसकी ही जांच करने के लिए हमारे इंजीनियर गए थे. इस दौरान ही हादसा हो गया है, जिसके बाद दोनों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों इंजीनियरों की हालत स्थिर है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अकाशीय बिजली से कैसे बच सकते हैं?</strong></p> <p style="text-align: justify;">आए दिन देश के विभिन्न हिस्सों में अकाशीय बिजली गिरती रहती है. इस कारण कई लोगों की जान चली जाती है. जुलाई में ही मध्य प्रदेश में 10 लोगों की बिजली गिरने से जान चली गई थी. </p> <ul style="text-align: justify;"> <li style="text-align: justify;">बिजली गिरने के दौरान ऊंची जगह जैसे घरों की छतों पर खड़े न हों.</li> <li style="text-align: justify;">नाव या मैदान में या पहाड़ी की चोटी पर खड़े हों तो छुप जाएं </li> <li style="text-align: justify;">गोल्फ का बल्ला, मछली पकड़ने की छड़ी हाथ में हो तो इसे फेंक दें. </li> <li style="text-align: justify;">कहीं फंस गए हों तो आसपास अगर कोई बड़ी बिल्डिंग हो तो उसके नीचे छिपने की कोशिश करें.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में आकाशीय बिजली का कहर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत" href="https://ift.tt/AkR4Byj" target="">Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में आकाशीय बिजली का कहर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Lightning Strike Deaths: मध्य प्रदेश में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख" href="https://ift.tt/wkv2ISM" target="">Lightning Strike Deaths: मध्य प्रदेश में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qsCdhuz
comment 0 Comments
more_vert