MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Multibagger Stock: ये होटल शेयर 100 रुपये से कम में आता है पर कराता है शानदार कमाई

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Multibagger Stock:</strong> भारतीय शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं जो निवेशकों को शानदार कमाई कराके देने की क्षमता रखते हैं. इनमें जरूरी नहीं कि सभी शेयर ज्यादा रेट के ही हों. आज हम आपको ऐसे शेयर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो आता तो 100 रुपये से कम में है पर निवेशकों को आने वाले समय में अपनी शेयर की मौजूदा कीमत से कई गुना रिटर्न देने की काबिलियत रखता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौनसा है ये शेयर</strong><br />ये शेयर होटल इंडस्ट्री का एक शेयर है जिसका नाम लेमन ट्री &nbsp;(Lemon Tree Limited) है. दरअसल कोविडकाल के दौरान देश-विदेश के होटलों के लिए बेहद खराब दौर आ गया था और इनके शेयरों पर भी काफी निगेटिव असर देखा जा रहा था. अगर इस शेयर की कीमत की बात करें तो हॉस्पिटलिटी सेक्&zwj;टर में अच्&zwj;छी रिकवरी के दौरान जनवरी 2022 से अब तक यह स्&zwj;टॉक करीब 40 फीसदी उछल चुका है. दमदार राजस्व गाइडेंस के दम पर ये शेयर (LTH) ब्रोकरेज हाउसेज की नजर में भी आ चुका है और एक प्रमुख बिजनेस चैनल के मुताबिक दिग्गज ब्रोकरेज हाउस CLSA ने इसको लेकर खरीदारी की राय दी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसी है शेयर की चाल</strong><br />आज लेमन ट्री के शेयर की बात करें तो 3.60 रुपये या 4.94 फीसदी की उछाल के साथ 76.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. इस स्&zwj;टॉक का बीते एक साल में 57 फीसदी से ज्&zwj;यादा रिटर्न रहा है. जनवरी 2022 से अब तक यह स्&zwj;टॉक करीब 40 फीसदी उछल चुका है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी अच्छा खासा है और ये 60.45 अरब डॉलर के लेवल पर है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसा है कंपनी का फ्यूचर आउटलुक</strong><br />लेमन ट्री के लिए साल 2023 में राजस्व गाइडेंस मजबूत रखा गया है और कंपनी के पिछली तिमाही के आए नतीजों में रेवेन्&zwj;यू में 100 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया गया है. इस आधार पर देखें तो लेमन ट्री के शेयर में लगातार तेजी आने की उम्मीद है. यह शेयर टेक्नीकली काफी मजबूत है. पिछले हफ्ते दो दिनों में यह लगभग 12 फीसदी उछल गया है और इसमें इस हफ्ते भी जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है. वित्तीय एक्सपर्ट्स के मुताबिक शेयर के 80 रुपये का लेवल छूने की उम्मीद है और मध्यम अवधि में यह 85 रुपये तक जा सकता है. मीडियम से लॉन्ग अवधि के इंवेस्टर्स इस स्टॉक में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कंपनी के बारे में</strong><br />एक रिपोर्ट के मुताबिक लेमन ट्री होटल्&zwj;स देश की मिड-प्राइस्&zwj;ड होटल सेक्&zwj;टर में सबसे बड़ी चेन में से एक है. मौजूदा समय में इसके 54 डेस्टिनेशंस पर 87 से ज्&zwj;यादा होटल्&zwj;स स्थित हैं. इनमें 8500 से ज्&zwj;यादा रूम हैं और कंपनी के साथ 8000 से ज्&zwj;यादा कर्मचारी एसोसिएटेड हैं जो इसका बेस काफी दमदार बनाते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><em><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/706oPyV ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न भरने में हो गई गलती तो ऐसे भरें रिवाइज्ड ITR, जानें पूरा प्रोसेस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/aFvYfR6 Silver Rate: सोने में मामूली तेजी, चांदी में 200 रुपये से ज्यादा की बढ़त, चेक करें लेटेस्ट रेट्स</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FzV6U3m