MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Multibagger Stock: निवेशक बन गए करोड़पति! 1 लाख बन गए 9.44 करोड़, जानें कैसे?

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Multibagger Stock:</strong> अगर आपका भी शेयर बाजार में पैसा लगाने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. सिर्फ कुछ ही सालों में आपके एक लाख रुपये करोड़ों में बदल गए हैं. इस स्टॉक का नाम Cera Sanitaryware share है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10 रुपये के लेवल से 4725 पर पहुंचा शेयर</strong><br />विजय केडिया के स्टॉक (Vijay Kedia share) की कीमत 10 रुपये के लेवल से बढ़कर 4725 के लेवल तक पहुंच गई है. इस दौरान स्टॉक ने निवेशकों को 47150 फीसदी का रिटर्न दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5 सालों में स्टॉक में हुई 2735 फीसदी की ग्रोथ</strong><br />इस कंपनी के स्टॉक की कीमत पिछले 5 सालों में 2,735 से बढ़कर 4,725 के लेवल पर पहुंच गई है. इस अवधि में शेयर ने निवेशकों को 75 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 10 सालों में स्टॉक 300 के लेवल से बढञकर 4725 के लेवल पर पहुंच गया है. इस दौरान स्टॉक ने 1,475 फीसदी का रिटर्न दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>15 सालों में दिया 47150 फीसदी का रिटर्न</strong><br />इसी तरह पिछले 15 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 70 के लेवल से बढ़कर 4,725 के स्तर तक बढ़ गया है. पिछले डेढ़ दशक में इस स्टॉक ने लगभग 6,650 फीसदी की ग्रोथ की है. इसी तरह पिछले दो दशकों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 10 के लेवल से बढ़कर 4,725 के लेवल तक बढ़ गया है. इस अवधि में शेयर ने 47,150 फीसदी का रिटर्न दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निवेशक बन जाते करोड़पति</strong><br />अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 1.02 लाख हो गया होता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो यह आज 15.75 लाख हो जाता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 15 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख ₹1.34 करोड़ हो जाता.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>20 साल में हो जाता 9.44 करोड़</strong><br />हालांकि, अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 9.44 करोड़ हो जाता.</p> <p style="text-align: justify;"><em><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Janani Suraksha Yojana: प्रेग्नेंट महिलाओं को सरकार दे रही है आर्थिक मदद! हर महीने मिलेंगे इतने रुपये" href="https://ift.tt/1TViLro" target="">Janani Suraksha Yojana: प्रेग्नेंट महिलाओं को सरकार दे रही है आर्थिक मदद! हर महीने मिलेंगे इतने रुपये</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Indian Railways: यूपी-बिहार की 3 जोड़ी ट्रेनों के रन&zwj;िंग डेट में हुआ बदलाव, डेली चलेगी पाटलिपुत्र एक्&zwj;सप्रेस&nbsp;" href="https://ift.tt/zUhXgNy" target="">Indian Railways: यूपी-बिहार की 3 जोड़ी ट्रेनों के रन&zwj;िंग डेट में हुआ बदलाव, डेली चलेगी पाटलिपुत्र एक्&zwj;सप्रेस&nbsp;</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OkI7cR2