<p style="text-align: justify;"><strong>Multibagger stock:</strong> अगर आपका भी किसी मल्टीबैगर स्टॉक में पैसा लगाने का प्लान है तो यह आपके काम की खबर है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस शेयर में अगर आपने 1 लाख का निवेश किया होता तो आपका ये पैसा 94 लाख में बदल गया होता. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>9300 फीसदी का दिया रिटर्न</strong><br />इस स्टॉक का नाम एचएलई ग्लासकोट (HLE Glascoat shares) है. इस मिडकैप स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 15 सालों में 9300 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्टॉर 33 रुपये के लेवल से बढ़कर 3107 के लेवल तक पहुंच गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>7,550 का है रिकॉर्ड लेवल </strong><br />इस स्टॉक का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड स्तर 7,550.00 है. वहीं, 52 हफ्ते के लो की बात करें तो वह 2,950.00 है. आज के ट्रेडिंग सेशन में कंपनी का शेयर 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 3,132.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले एक साल में दिया है 0 रिटर्न</strong><br />इस मिड-कैप स्टॉक ने पिछले एक साल में जीरो रिटर्न दिया है, लेकिन स्टॉक के इतिहास को देखेंगे तो इस कंपनी में शुरू से पैसा लगाने वाले निवेशक आज मालामाल हो गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>5 सालों में दिया 1850 फीसदी का रिटर्न</strong><br />पिछले 5 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 160 के लेवल से बढ़कर 3107 के स्तर पर पहुंच गया है. इस अवधि में शेयर में लगभग 1850 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसी तरह पिछले 10 सालों में यह स्टॉक लगभग 36 के स्तर से बढ़कर 3107 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है. इस अवधि में स्टॉक में लगभग 8530 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>94 गुना की हुई ग्रोथ</strong><br />इसी तरह पिछले 15 सालों में बीएसई-सूचीबद्ध स्टॉक लगभग 33 के लेवल से बढ़कर 3107 प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है. इस अवधि में लगभग 94 गुना वृद्धि हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10 साल में 1 लाख बन जाते 86 लाख</strong><br />यदि एक निवेशक ने एक साल पहले बीएसई के इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 90,000 हो जाता. हालांकि, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 19.50 लाख हो जाता, जबकि यह 1 लाख पिछले 10 वर्षों में 86.30 लाख हो गया होता.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1 लाख बन जाते 94 लाख</strong><br />इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 15 साल पहले बीएसई के इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 94 लाख हो जाता. बशर्ते निवेशक इस अवधि के दौरान लगातार स्टॉक में बना रहता. </p> <p style="text-align: justify;"><em><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></em></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Kisan Credit Card: खेती के लिए चाहिए सस्ता लोन तो फटाफट बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड! जानें फायदे और बनावाने का तरीका" href="
https://ift.tt/NGFv5kj" target="">Kisan Credit Card: खेती के लिए चाहिए सस्ता लोन तो फटाफट बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड! जानें फायदे और बनावाने का तरीका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PIB Fact Check: घर पर मोबाइल टावर लगवाने पर मिलेंगे 30 लाख और 25 हजार सैलरी? जानें वायरल मैसेज की सच" href="
https://ift.tt/7WxQCMV" target="">PIB Fact Check: घर पर मोबाइल टावर लगवाने पर मिलेंगे 30 लाख और 25 हजार सैलरी? जानें वायरल मैसेज की सच</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/QexoI87
comment 0 Comments
more_vert