MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

LIC Policy Plan : हर महीने ₹2190 का निवेश करने पर मिलेगा 10 लाख का फंड, टैक्‍स में मिलेगी छूट

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>LIC New Jeevan Anand Policy :</strong> अगर आप कम निवेश करके मोटा फण्ड लेना चाहते है. तो आपके लिए भारतीय जीवन बीमा योजना (Life Insurance Policy) शानदार प्लान लेकर आई है. एलआईसी का दावा है कि न्&zwj;यू जीवन आनंद पॉलिसी (New Jeevan Anand Policy) में आपको अच्छा फण्ड मिलेगा. इस पॉलिसी में मैच्योरिटी पर 10 लाख रुपये तो बीमाधारक को लाइफटाइम डेथ कवर (Lifetime Death Cover), और टैक्&zwj;स छूट (Tax Exemption) देती है. 10 लाख रुपये का फंड बनाने के लिए आपको हर महीने 2190 रुपये का निवेश करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;क्या है पॉलिसी&nbsp;</strong><br />न्&zwj;यू जीवन आनंद पॉलिसी (New Jeevan Anand Policy) 18 से 50 साल तक के व्&zwj;यक्ति ले सकते है. इस पॉलिसी की न्&zwj;यूनतम अवधि 15 और अधिकतम 35 वर्ष है. इसमें सम एश्&zwj;योर्ड की कोई सीमा नहीं है. एलआईसी इस योजना में प्रीमियम (Insurance Premium) भरने के लिए भी पॉलिसीधारक को कई विकल्&zwj;प देता है. इसमें आप Annual, Half yearly, Quarterly or Monthly किस्&zwj;त भी भर सकते है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे मिलेगा 10 लाख का फंड</strong><br />इस पॉलिसी को 24 साल की उम्र में 5 लाख रुपये की बीमा राशि के साथ खरीदते हैं, तो आपको सालाना करीब 26815 रुपये जमा करने होंगे. अगर 1 दिन के हिसाब से देखें तो यह करीब 73.50 रुपये प्रतिदिन और महीने के हिसाब से 2190 रुपये होते हैं. अगर आपने 21 साल के लिए पॉलिसी ली है तो आपका कुल निवेश करीब 5.63 लाख के करीब हो जाएगा, जिसमें आपको मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ में 10 लाख रुपये से ज्यादा राशि मिलेगी. यह सम एश्योर्ड, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस के रूप में मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टैक्&zwj;स में मिलेगी छूट</strong><br />एलआईसी की इस पॉलिसी में आपको इनकम टैक्स छूट (Income Tax Exemption) का फायदा भी मिलता है. इसमें इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है. मैच्&zwj;योरिटी या मृत्यु के समय मिलने वाली राशि पर कोई टैक्स नहीं देना होता है. इस पॉलिसी पर आप लोन भी ले सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Tour Package: तिरुपति से मदुरै तक घूमे साउथ इंडिया, IRCTC दे रहा है जबरदस्त एयर टूर पैकेज, देखें डिटेल्स" href="https://ift.tt/toAJdQu" target="">Tour Package: तिरुपति से मदुरै तक घूमे साउथ इंडिया, IRCTC दे रहा है जबरदस्त एयर टूर पैकेज, देखें डिटेल्स</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Revised ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न भरने में हो गई गलती तो ऐसे भरें रिवाइज्ड ITR, जानें पूरा प्रोसेस" href="https://ift.tt/UKS9OuH" target="">Revised ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न भरने में हो गई गलती तो ऐसे भरें रिवाइज्ड ITR, जानें पूरा प्रोसेस</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FzV6U3m