<p style="text-align: justify;"><strong>Shah Rukh Khan Cameo:</strong> बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal SIngh Chaddha) के प्रमोशन में बिजी हैं. लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी नजर आने वाले हैं. आमिर खान ने खुद कंफर्म किया है कि लाल सिंह चड्ढा में शाहरुख खान का कैमियो होने वाला है. शाहरुख खान का लाल सिंह चड्ढा में होना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.लंबे समय के बाद ये एक्टर एक साथ नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड के दो खान एक साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला है.आमिर ने बताया है कि उन्होंने शाहरुख कोो इस रोल के लिए किस तरह मनाया था.</p> <p style="text-align: justify;">लाल सिंह चड्ढा की बात करे तो इसमें आमिर की 18 से 50 साल की उम्र तक की जर्नी दिखाई गई है. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी नजर आने वाले हैं. आमिर ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के कैमियो का खुलासा किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह मनाया शाहरुख को</strong><br />आमरि ने एलेक्सजेंडर से बात करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने शाहरुख को कैमियो के लिए हां कहलवाया. आमिर ने कहा- शाहरुख दोस्त है, मैंने उन्हें कहा कि मुझे कोई चाहिए जो अमेरिका में एल्विस (प्रेस्ली) ने प्रिसेंट किया था वैसा कर सके. मुझे इंडिया के बिगेस्ट आइकॉनिक स्टार की जरुरत है. जिसके लिए मैं तुम्हारे पास आया हूं. वह बहुत स्वीट थे और उन्होंने मुझे इस रोल के लिए हां कह दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अभी तक कैमियो का नहीं किया था खुलासा</strong><br />शाहरुख खान और लाल सिंह चड्ढा की टीम दोनों ने ही अभी तक एक्टर के कैमियो को लेकर कोई खुलासा नहीं किया था. कुछ समय पहले शाहरुख ने फैंस से ट्विटर पर बातचीत की थी. जहां एक फैन ने शाहरुख से पूछा था- 'लाल सिंह चड्ढा देखी?' इसके जवाब में शाहरुख ने कहा था- अरे यार आमिर कहता है पहले पठान दिखा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/nCImdh8 पब्लिक के बीच मुंह छिपाए सफर करती दिखीं Rupali Ganguly, 'अनुपमा' को कोई नहीं पहचान पाया</a></strong></p> <p class="article-title "><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/actor-rana-daggubati-announced-a-social-media-sabbatical-delete-all-his-posts-from-instagram-2188090">बाहुबली के 'भल्लालदेव' ने इंस्टाग्राम से डिलीट की सारी पोस्ट, चंद दिनों पहले बताई थी वजह</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XvY4ZkH
comment 0 Comments
more_vert