<p style="text-align: justify;"><strong>Karthikeya 2 Trailer Launch:</strong> सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म 2014 में आई फिल्म 'कार्तिकेय' की सीक्वल है. इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth), अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran), आदित्य मेनन (Aditya Menon), अनुपम खेर (Anupam Kher) और हर्षा चेमुडु मुख्य भूमिका में है. फिल्म हिंदी, तेलेगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम में 12 अगस्त को रिलीज होगी. यह एक मेगा बजट की फिल्म है. तो फिर 'कार्तिकेय 2' के साथ रहस्यों और रोमांच भरे एडवेंचर पर चलने के लिए तैयार हो जाए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>द्वारका नगरी से जुड़े रहस्यों से उठायेगी पर्दा </strong><br />फिल्म को चंदू मोंडेती ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म का प्रोडक्शन टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल का हैं. फिल्म की कोरियोग्राफी कार्तिक घट्टामनेनी ने की है और म्यूजिक काला भैरव ने दिया हैं. फिल्म हिंदू संस्कृति और धर्म पर आधारित फिल्म है. जिसमें द्वारका नगरी से जुड़े ऐसे रहस्यों को दिखाने की कोशिश की है. आपको बता दें कुछ दिन पहले खुद विवेक अग्नेनिहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा था, एक कहानी जो भगवान श्री कृष्णा और उनकी विरासत की दास्तां बयां कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेहतर अंदाज़ में कार्तिकेय ने की वापसी </strong><br />यह एक ऐसी कहानी है जिस पर काफी रिसर्च किया गया है. ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एंटरटेनमेंट से भरी है. फिल्म के विजुअल्स काफी अच्छे हैं और कहानी इंमोशन्स से भरी है. एक ओर जहां निर्देशन चंदू मोंडेती एक अलग विजन वाली कहानी लेकर आए तो वहीं कार्तिकेय ने इस बार पहले से कहीं ज्यादा बेहतर अंदाज में वापसी की है. वो काफी कॉन्फिडेंट लग रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस्कॉन मंदिर में रिलीज किया गया था टीजर</strong><br />फिल्म 'कार्तिकेय 2' का टीजर वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में हिंदी भाषा में जारी किया गया था. निखिल सिद्धार्थ और श्रीनिवास रेड्डी सहित फिल्म की बाकी टीम को मंदिर प्रबंधन ने आमंत्रित किया था. जिसके बाद फिल्म की पूरी टीम मंदिर गई और वहीं लोगों के सामने टीज़र रिलीज किया गया. </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="Karthikeya 2 Hindi Trailer | Releasing on Aug 13 | Nikhil, Anupama, Anupam Kher | Chandoo Mondeti" src="
https://www.youtube.com/embed/wpHgdmQo2n0" width="713" height="401" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-<a href="
https://ift.tt/DThlHNf News Live: चेतना पांडे हुईं 'खतरों के खिलाड़ी' से बाहर, नागार्जुन ने बताया कैसी है 'लाल सिंह चड्ढा'</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CBztEwA
comment 0 Comments
more_vert