<p style="text-align: justify;"><strong>Kangana Ranaut Shares Old Video:</strong> अपनी बेबाकी के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो उनके एक पुराने इंटरव्यू का है, जिसमें कंगना बता रही हैं कि कैसे महिलाओं को अपना अधिकार पाने के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए. उन्हें अपने अधिकारों को ले लेना चाहिए. इसके अलावा कंगना ने एक नोट भी शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि कैसे 'खलनायक' को 'कॉमेडियन' में बदलना चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अनुभवों से खुद को बेहतर बनाएं</strong><br />कंगना ने इंस्टाग्राम पर नोट लिखा, मुझे अपमान, असफलता या किसी भी प्रकार का गलत काम जैसे बुली करना वगैरह...इन इमोशंस का इस्तेमाल करना कभी समझ नहीं आया. इन अनुभवों को अपना लक्ष्य पाने या खुद को अहम बनाने में लगाना चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>विलेन को बनाएं कॉमेडियन </strong><br />कंगना आगे लिखती हैं कि खुद को कभी उन लोगों की नजर से नहीं देखना चाहिए जो आपकी तारीफ नहीं आलोचना करते हैं. जब आप आगे बढ़ें तो उनको शर्मिंदा कर मजा लेने का मौका न छोड़ें. आखिरकार बिना हंसी के भी कोई जिंदगी है. जो लोग आपकी जिंदगी में 'विलेन' बनना चाहते हैं उन्हें 'कॉमेडियन' बना दें. </p> <p style="text-align: justify;"><img src="
https://ift.tt/6nmIrTa" alt="Kangana Ranaut shared a note on Instagram.&nbsp;" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>नकारात्मकता के बावजूद बनाया अपना नाम </strong><br />आपको बता दें कि ये वीडियों बीबीसी के साथ इंटरव्यू का था. जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे लोगों की निगेटिव बातों को बावजूद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबित किया और अपना नाम कमाया. कंगना ने वीडियो शेयर कर लिखा, किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसे अंग्रेजी न बोल पाने के कारण अपमानित किया गया था लेकिन उसी व्यक्ति ने इंटरनेशनल समिट में भारत का प्रतिनिधित्व किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> इंमरजेंसी पर बना रही हैं फिल्म </strong><br />कंगना इन दिनों फिल्म 'इंमरजेंसी' पर काम कर रही हैं. कंगना इस फिल्म का निर्देशन भी कर रही हैं और मुख्य भूमिका में भी हैं. कंगना ने फिल्म में 'इंदिरा गांधी' का लुक रिवील कर दिया है. फिल्म में अनुपम खेर 'जयप्रकाश नरायण' और श्रेयस तलपणे 'अटल बिहारी' की भूमिका में हैं. </p> <p>यह भी पढ़ें-</p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/sWcLdVC Kapoor के कारण अटकी Luv Ranjan की अपकमिंग फिल्‍म की शूटिंग, सिर्फ एक गाना है फिल्‍माना</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/I96tSHR Prakash Video: प्रिया प्रकाश ने ‘केसरिया’ गाना गाकर फिर लूटी महफिल, वायरल हो रहा वीडियो</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mK8s7vD
comment 0 Comments
more_vert