MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Jos Buttler ने बयां किया अपना दर्द, कहा- इंग्लैंड नहीं कर पाया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

sports news

<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड का कप्तान बनने के बाद से ही जोस बटलर को बुरे दौर का सामना करना पड़ रहा है. इंग्लैंड ने भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज को गंवा दिया. कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) इस हार से बेहद निराश हैं. जोस बटलर ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड को एक रियलिटी चेक मिला है और अपने घरेलू गर्मियों में सफेद गेंद की श्रृंखला जीतने में असमर्थ होने के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">एजेस बाउल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को टी20 सीरीज के निर्णायक मैच में इंग्लैंड की टीम 101 रन पर ऑल आउट हो गई और उसने सीरीज को &nbsp;2-1 से गंवा दिया. इससे पहले, इंग्लैंड टी20 और वनडे सीरीज भारत से 2-1 के समान अंतर से हार चुका था और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-1 से वनडे श्रृंखला ड्रा कराया था.</p> <p style="text-align: justify;">बटलर ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि यह एक रियलिटी चेक है. हमने लंबे समय तक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है और मुझे नहीं लगता कि हम खुद को अच्छा कहने में सक्षम हैं. अंग्रेजी क्रिकेट में हुए बदलाव और हमें जो सफलताएं मिली हैं. इससे हमें दुनिया की बाकी अच्छी टीमों के खिलाफ बेहतर करना होगा."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बल्ले से कमाल नहीं दिखा पा रहे जोस बटलर</strong></p> <p style="text-align: justify;">2013 के बाद पहली बार इंग्लैंड एक भी सफेद गेंद की श्रृंखला जीते बिना घरेलू गर्मी से गुजरा है. इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद सफेद गेंद के कप्तान के रूप में पदभार संभालने वाले बटलर ने स्वीकार किया कि मेजबान टीम जिस तरह से खेली, उससे वह बेहद निराश हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बटलर ने आगे कहा, "हमें आपस में अच्छी बातचीत करने की जरूरत है. आप परिस्थितियों पर अधिक प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं, लेकिन आप 'गेट ऑन इट, इंग्लैंड' मंत्रों के साथ मैदान के चारों ओर निराशा महसूस कर सकते हैं. आप उससे जुड़े नहीं रहना चाहते हैं."</p> <p style="text-align: justify;">बटलर इंग्लैंड के प्रदर्शन से निराश थे और उन्होंने अपने बल्ले से रनों की कमी पर भी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा, "हमने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. हमारे पास इरादे और आत्मविश्वास की कमी थी और हमने विपक्ष को दबाव में नहीं डाला. हम कभी भी तेज खेलने और पहल करने में कामयाब नहीं हुए."</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/SQpUI1y Kumar ने नहीं बदला है एक्शन, इस बात को दिया सफलता का श्रेय</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fgBUD3w