Jharkhand Political Crisis: सरकार बचाने की कवायद, रायपुर के लिए रवाना हो रहे हैं महागठबंधन के विधायक, सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद
<p style="text-align: justify;"><strong>Jharkhand Politics:</strong> झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) महाबठबंधन के विधायकों के साथ रांची (Ranchi) से रायपुर (Raipur) के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम आवास से हेमंत सोरेन विधायकों को 2 बसों में लेकर एयरपोर्ट के लिए निकले हैं. जिस मेफेयर रिसॉर्ट में झारखंड के विधायकों को ले जाने की बात कही जा रही है वहां पुलिस की तैनाती का आदेश दिया गया है. मेफेयर रिसॉर्ट में सभी 47 कमरों को बुक किया गया है और शाम 7 बजे सभी विधायक रायपुर पहुंच जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले राज्य में राजनीतिक उथलपुथल के बीच बीती 27 अगस्त को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अन्य विधायकों को लेकर रांची में अपने आवास पर पहुंचे थे. चर्चा है कि चुनाव आयोग द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को अयोग्य ठहराने की सिफारिश की गई है जिसके बाद ये राजनीतिक उठापटक शुरू हुई. हालांकि झारखंड के राज्यपाल द्वारा अब तक चुनाव आयोग का फैसला नहीं बताया गया है. वहीं 1 सितंबर को शाम 4 बजे रांची में कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">BREAKING NEWS | रायपुर जा रहे हैं झारखंड के विधायक <br /><br />- महागठबंधन के विधायक रांची एयरपोर्ट पहुंचे <br /><br />- 2 बसों से रांची एयरपोर्ट पहुंचे विधायक <a href="https://twitter.com/vikasbha?ref_src=twsrc%5Etfw">@vikasbha</a> | <a href="https://twitter.com/gyanendrat1?ref_src=twsrc%5Etfw">@gyanendrat1</a> <a href="https://ift.tt/yMGB8Tx> <a href="https://twitter.com/hashtag/BreakingNews?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BreakingNews</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Raipur?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Raipur</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/JharkhandPoliticalCrisis?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#JharkhandPoliticalCrisis</a> <a href="https://t.co/9sv0oHJYm0">pic.twitter.com/9sv0oHJYm0</a></p> — ABP News (@ABPNews) <a href="https://twitter.com/ABPNews/status/1564557984386019328?ref_src=twsrc%5Etfw">August 30, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>झारखंड में जारी सियासी उठापटक</strong></p> <p style="text-align: justify;">झारखंड में महागठबंधन की सरकार है जिसमें हेमंत सोरेन की झामुमो, कांग्रेस और राजद शामिल हैं. महागठबंधन का दावा है कि उनके पास 50 से ज्यादा नंबर हैं. चुनाव आयोग की सिफारिश के तुंरत बाद विधायक मुख्यमंत्री के आवास पर इकट्ठा किए गए थे और बाद में खूंटी जिले में एक गेस्ट हाउस में पिकनिक पर चले गए थे. इसके बाद सभी रांची लौटे थे. जेएमएम की ओर से बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग करने का आरोप लगाया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>केंद्र सरकार पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस सियासी हलचल को लेकर बीते दिन सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा था कि केंद्र सरकार अन्य राज्यों की चुनी हुई सरकारों को गिराने में लगी है. ऐसे में देश का भविष्य क्या हो सकता है अंदाजा लगा सकते हैं. मेरी कुर्सी से दिल्लगी नहीं है बल्कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता से है, राज्य के आदिवासियों से हैं. सरकार की नजर हर घटनाक्रम पर है, हम भी जवाब देंगे और जनता भी जवाब देगी. इसी बीच 1 सितंबर को शाम 4 बजे रांची (Ranchi) में कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jharkhand Politics: केंद्र सरकार पर बरसे CM हेमंत सोरेन, बोले- खरीद-फरोख्त ही है इनका काम " href="https://ift.tt/dLiMDjs" target="">Jharkhand Politics: केंद्र सरकार पर बरसे CM हेमंत सोरेन, बोले- खरीद-फरोख्त ही है इनका काम </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="तमिलनाडु में भी लागू होगी दिल्ली जैसी शिक्षा नीति! सीएम एमके स्टालिन ने अरविंद केजरीवाल को बुलाया" href="https://ift.tt/XBkLOu8" target="">तमिलनाडु में भी लागू होगी दिल्ली जैसी शिक्षा नीति! सीएम एमके स्टालिन ने अरविंद केजरीवाल को बुलाया</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/EgVIpbW
comment 0 Comments
more_vert