MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

जब Jaya Bachchan ने की थी Aishwarya Rai की तारीफ, बहू के लिए कही थी ये बड़ी बात!

जब Jaya Bachchan ने की थी Aishwarya Rai की तारीफ, बहू के लिए कही थी ये बड़ी बात!
bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Aishwarya Rai Jaya Bachchan Bonding:</strong> एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनकी सास जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बीच की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. कई पब्लिक इवेंट्स में दोनों को अक्सर साथ-साथ देखा जाता है और इस दौरान इनकी क्लोजनेस देखते ही बनती है. आज हम आपको बताएंगे कि अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर जया क्या सोच रखती हैं ? असल में इस बात का खुलासा साल 2007 में ही हो गया था जब जया एक चर्चित चैट शो में पहुंचीं थीं. इस दौरान शो के होस्ट ने उनसे होने वाली बहू ऐश्वर्या को लेकर सवाल किया था. आपको बता दें कि होस्ट द्वारा ऐश्वर्या के बारे में पूछे जाने पर जया ने उनकी खूब तारीफ की थी.&nbsp;<br />&nbsp;<br />यह वाकया चर्चित चैट शो &lsquo;कॉफ़ी विथ करण&rsquo; का बताया जाता है. इस दौरान जया ने ऐश्वर्या के बारे में कहा था, &lsquo;वो बहुत अच्छी हैं और मुझे पसंद हैं, मैं शुरू से ही उन्हें पसंद करती हूं, वे एक बड़ी स्टार हैं और शांत स्वभाव के होने के साथ ही वे चीज़ों को बड़े ही धैर्य से सुनती और समझती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/bG7CT16" /></p> <p style="text-align: justify;">जया ने आगे कहा था, वे हमारे परिवार में बेहद अच्छे से घुलमिल गई हैं और मुझे लगता है वे काफी स्ट्रांग महिला हैं जिसे अपनी डिग्निटी मेंटेन करना आता है&rsquo;. आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादी साल 2007 में हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/KtESfDx" /></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी साल आई फिल्म &lsquo;गुरु&rsquo; की शूटिंग के दौरान इनके बीच नजदीकियां बढ़ी थीं जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को शादी के लिए प्रपोज़ किया था और फिर दोनों की शादी हो गई थी. साल 2011 में अभिषेक और ऐश्वर्या के घर बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) का जन्म हुआ था.</p> <div class=" text-justify"><a title="एक साल के अंदर ही टूट गई थी Rakhi Gulzar की दूसरी शादी, अब अकेले यहां गुज़ार रही हैं ज़िंदगी!" href="https://ift.tt/gjZ8zXl" target="">एक साल के अंदर ही टूट गई थी Rakhi Gulzar की दूसरी शादी, अब अकेले यहां गुज़ार रही हैं ज़िंदगी!</a></div> <div class=" text-justify"><a title="जब डॉक्टरों ने कह दिया था 6 महीने से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाएंगे Adnan Sami, कभी 230 किलो हुआ करता था वज़न!" href="https://ift.tt/mQpvRfM" target="">जब डॉक्टरों ने कह दिया था 6 महीने से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाएंगे Adnan Sami, कभी 230 किलो हुआ करता था वज़न!</a></div> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Qc38ejM

Related Post